मिशन दक्ष के तहत नये सिरे से बच्चों का होगा चयन
मिशन दक्ष के तहत नये सिरे से बच्चों का होगा चयन
गोगरी. मिशन दक्ष के तहत नये सिरे से बच्चों का चयन किया जायेगा. इसके तहत कक्षा तीन से आठ तक के ऐसे बच्चे चिह्नित किया जायेंगे. जिनमें बुनियादी हिन्दी, अंग्रेजी और गणित के ज्ञान का अभाव है. इसके बाद शिक्षकों की ओर से स्कूलों में इन बच्चों की विशेष कक्षाएं अलग से ली जायेंगी. इसको लेकर शिक्षा विभाग ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है. बताया जाता है कि स्कूलों में छुट्टी बाद सवा तीन बजे से चार बजे तक का समय मिशन दक्ष के तहत चिह्नित बच्चों की विशेष कक्षा के लिए निर्धारित किया गया है. जिला शिक्षा पदाधिकारी कृष्ण मोहन ठाकुर ने बताया कि पांच से सात बच्चों का एक समूह बनाया जायेगा. हर समूह को एक शिक्षक पढ़ायेंगे. उन्होंने बताया कि प्रत्येक कक्षा से 30 फीसदी कमजोर बच्चों को चिह्नित करते हुए उन्हें दक्ष बनाना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है