सीएम के संभावित प्रगति यात्रा को लेकर पनसलवा में लगा जनसुनवाई शिविर, उमड़ी लोगों की भीड़

सीएम के संभावित प्रगति यात्रा को लेकर पनसलवा में लगा जनसुनवाई शिविर, उमड़ी लोगों की भीड़

By Prabhat Khabar News Desk | December 28, 2024 10:17 PM
an image

बेलदौर. सीएम के तीसरे चरण के संभावित प्रगति यात्रा की तैयारी को लेकर डुमरी पंचायत के कोसी इंटर विद्यालय पनसलवा परिसर में एक दिवसीय जनसुनवाई शिविर लगाया गया. इस दौरान लोगों से आवेदन लिया गया. शिविर में बीडीओ सतीश कुमार, सीओ अमित कुमार, बीपीआरओ प्रमोद कुमार पासवान, पीओ मनरेगा सुरेंद्र पासवान आदि मौजूद थे. शिविर में सर्वाधिक मामले आवास योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, राशन कार्ड व शौचालय निर्माण के प्रोत्साहन राशि अबतक नहीं मिलने से संबंधित दिये. इस संबंध में बीडीओ सतीश कुमार ने बताया कि अनुमंडल पदाधिकारी के आदेश पर सीएम के संभावित प्रगति यात्रा की तैयारी को लेकर शिविर लगाया गया. मौके पर आरओ सत्यनारायण झा, एमओ द्वारिका प्रसाद, प्रखंड स्वच्छता समन्वयक संजीव कुमार झा, जेई रवि कुमार, प्रभारी आवास पर्यवेक्षक गणित कुमार, लेखापाल रजनीश मिश्रा, कार्यपालक सहायक माधव,नीरज आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version