युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी
थाना क्षेत्र के बैरिया वार्ड संख्या सात में युवराज पाल का 18 वर्षीय पुत्र भोले पाल अपने घर में फांसी फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है.
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/11/file_2024-11-14T01-34-45-1024x462.jpeg)
अमदाबाद. थाना क्षेत्र के बैरिया वार्ड संख्या सात में युवराज पाल का 18 वर्षीय पुत्र भोले पाल अपने घर में फांसी फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है. घटना की सूचना अमदाबाद पुलिस को दी गयी. सूचना पाकर पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल कटिहार भेज दिया है. पिछले एक पखवाड़े के अंदर आत्महत्या की घटना बढ़ गयी है. अमदाबाद प्रखंड के दक्षिणी एवं पूर्वी करीमुल्लापुर पंचायत में आत्महत्या का दो मामला सामने आया था. वर्तमान में बैरिया वार्ड संख्या सात में मंगलवार की रात में करीब 9:00 बजे भोला पाल अपने घर में रस्सी के फंदे से लटका मिला. घटना को लेकर परिजनों में कोहराम मच गया. घटना को लेकर मृतक के पिता युवराज पाल ने बताया कि वह काम करके देर शाम में घर आये थे. खाना-पीना खा रहे थे. उसी समय उसका पुत्र भोला पाल घर आया और अपने एक कमरे में चला गया. कुछ देर बाद उस कमरे में घर के लोग गये तो देखा गया कि भोला पाल अपने गले में फंदा लगाकर फांसी लगा लिया है. इसकी सूचना अहमदाबाद पुलिस को दी गयी. घटना को लेकर मृतक की मां का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा था. घटना से गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ था. बताया गया कि मृतक भोला पाल का करीब एक वर्ष पहले शादी हुई थी. उसकी पत्नी गर्भवती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है