Katihar news : योजनाओं के चयन के लिए विशेष ग्राम सभा का किया आयोजन

कई वार्डों से उपस्थित ग्रामीणों ने सड़क, नाला आदि निर्माण की मांग मुखिया से करते हुए योजना को सूचिबद्ध कराया

By Prabhat Khabar News Desk | December 10, 2024 10:29 PM
an image

हसनगंज. प्रखंड के कालसर पंचायत भवन प्रांगण में मुखिया सागर यादव की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत विकास योजना वर्ष 2025- 26 की तैयारी के लिए प्रथम ग्राम सभा का आयोजन किया गया. इस दौरान मुखिया ने बताया कि पंचायती राज विभाग के निर्देशानुसार वर्ष 2025-26 वार्षिक ग्राम पंचायत विकास योजना को तैयार व सूचीबद्ध कर ई ग्राम स्वराज पोर्टल पर योजना अपलोड किया जाना है. जिसके आलोक में प्रथम ग्राम सभा का आयोजन किया गया है. इस दौरान कई वार्डों से उपस्थित ग्रामीणों ने सड़क, नाला आदि निर्माण की मांग मुखिया से करते हुए योजना को सूचिबद्ध कराया. ग्राम सभा में ग्राम पंचायत विकास योजना तहत पंचायत में साफ-सफाई के कार्यो पर वार्ता की गयी. साथ ही पंचायत के अन्य बुनियादी सुविधाओं से ग्राम पंचायत को लाभान्वित करने के लिए विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी. मौके पर पंद्रहवीं वित्त, षष्ठम वित्त के तहत पंचायत में सड़क, नाला, भवन मरम्मति करण आदि योजनाओं का चयन किया गया. बैठक में उपमुखिया दशरथ कुमार, पंचायत सचिव आशुतोष कुमार, पीआरएस शिवाजी, पंचायत ऑपरेटर सहित वार्ड सदस्य व ग्रामीण आदि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version