रुपौली विधानसभा उप चुनाव को लेकर फलका चेक पोस्ट का एसपी ने किया निरीक्षण
दस जुलाई को पूर्णिया जिले के रुपौली विधानसभा में होने वाले उप चुनाव को लेकर कटिहार प्रशासन भी पूरी तरह चुस्त-दुरुस्त है
प्रतिनिधि, फलका. आगामी दस जुलाई को पूर्णिया जिले के रुपौली विधानसभा में होने वाले उप चुनाव को लेकर कटिहार प्रशासन भी पूरी तरह चुस्त-दुरुस्त है. शुक्रवार को एसपी जितेंद्र कुमार अपने पुलिस काफिला के साथ पूर्णिया-कटिहार सीमा पर फलका थाना क्षेत्र के चंदवा और लाली सिंघिया में बने चेक पोस्ट का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान चेक पोस्ट पर तैनात पुलिस पदाधिकारी व बल को विशेष सतर्क रहने का निर्देश दिया है. स्पष्ट शब्दों में कहा कि चेक पोस्ट पर लापरवाही और कोताही किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जायेगी. दोनों चेक पोस्ट सीसीटीवी लगा हुआ है. बावजूद इसके चेक पोस्ट से गुजरने वाले वाहनों की जांच कर रजिस्टर में मैनसन करें. दोनों चेक पोस्ट पर निरीक्षण के बाद एसपी ने फलका थाना का भी औचक निरीक्षण कर थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार पटेल सहित थाना अन्य पुलिस पदाधिकारी व बालों को आवश्यक निर्देश दिया. चुनाव तक चेक पोस्ट का बराबर जांच करने और गश्ती में तेजी लाने सहित वारंटी को गिरफ्तार करने का भी निर्देश दिया है. औचक निरीक्षण के दौरान एसपी के साथ सदर एडीपीओ-2 धर्मेन्द्र कुमार भी मौजूद थे. एसपी के औचक निरीक्षण से चेक पोस्ट सीमा क्षेत्र में हड़कंप व्याप्त रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है