Katihar news : हादसे के बाद पेड़ से लटका स्कॉर्पियो

बाइक, स्कॉर्पियो व ट्रक में हुई टक्कर, बाइक सवार गंभीर जख्मी

By Prabhat Khabar News Desk | December 7, 2024 10:46 PM
an image

कोढ़ा. थाना क्षेत्र के मुसापुर ट्रेनिंग स्कूल के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पथ पर शनिवार की अहले सुबह बाइक, ट्रक व स्काॅर्पियो की टक्कर हो गयी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कॉर्पियो पेड़ पर जा लटका. इस घटना में बाइक सवार युवक जख्मी हो गया. ग्रामीणों ने स्थानीय पुलिस को दुर्घटना की जानकारी दी. कोढ़ा थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार मंडल सदल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर जख्मी युवक को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. जख्मी बाइक चालक राजीव कुमार उम्र बीस वर्ष जो पूर्णिया जिले के धमदाहा थाना क्षेत्र के निवासी है. टक्कर की आवाज पर आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version