बिदेपुर पावर सब स्टेशन निर्माण में देरी के विरोध में धरना
भीषण गर्मी में बिजली की समस्या को देखते हुए बलिया बेलौन वासियों का बिजली कंपनी नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी पर गुस्सा फूट पड़ा.
बलिया बेलौन. भीषण गर्मी में बिजली की समस्या को देखते हुए बलिया बेलौन वासियों का बिजली कंपनी नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी पर गुस्सा फूट पड़ा. बलिया बैलौन क्षेत्र के भेलागंज हाट में सीमांचल संघर्ष मोर्चा के संयोजक डॉ एमआर हक के नेतृत्व में बिजली कंपनी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया. उन्होंने कहा कि विगत अगस्त 2020 में बिदेयपुर पावर सब स्टेशन निर्माण कार्य का शिलान्यास मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से किया था. लगभग चार साल बीतने के बाद भी 50 प्रतिशत से अधिक काम संवेदक की लापरवाही के कारण यहां पर नहीं हुआ है. जब तक बिदेपुर पावर सब स्टेशन से बिजली आपूर्ति सुनिश्चित नहीं होगी. तब तक कदवा दो बलिया बेलौन क्षेत्र के बिजली के समस्या का समाधान नहीं हो सकता है. छह महीना के अंदर पावर सब स्टेशन का निर्माण कार्य संवेदक द्वारा पूरा किया जायेगा तो बिजली कंपनी व संवेदक के खिलाफ आन्दोलन किया जायेगा. चनदहर मुखिया प्रतिनिधि रागीब शजर ने कहा के क्षेत्र में लो वोल्टेज की समस्या से परेशान हैं. बिजली कट एवं अनियमित बिजली आपूर्ति से तंग है. इस क्षेत्र में आदमपुर फीडर से हटाकर डायरेक्ट बारसोई पावर सब स्टेशन से बिजली देने की मांग की है. मधाइपुर मुखिया असरार ने कहां कि क्षेत्र में जर्जर अवस्था में पड़े विद्युत तार व जले हुए ट्रांसफार्मर को जल्द से जल्द बदला जाय. उन्होंने बताया की जेई या कोई भी कर्मी बिजली उपभोक्ता का फोन रिसीव नहीं करते हैं. कदवा प्रखंड के सभी किसान को एग्रीकल्चर मीटर जल्द से जल्द देने की मांग की है. इस अवसर पर रागिब शजर, हैदर अली, सुबहान अली, तनवीर शम्सी, इफ्तिखार आलम, मुसदिद, मुजफ्फर आलम, दिलबर हुसैन, मुंशी मुजम्मिल, सालीम ज़र्राह, महफुज आलम, मंटु राय, मांगन पासवान आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है