Katihar news : सालमारी डकैती कांड का अप्राथमिक आरोपित गिरफ्तार

गुप्त सूचना के आधार पर विशेष छापेमारी अभियान चला कर सोमवार की रात गांव से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में कटिहार भेजा गया

By Prabhat Khabar News Desk | December 10, 2024 10:36 PM

बलिया बेलौन. सालमारी थाना क्षेत्र के ताहिरपुर डकैती कांड संख्या 95/24 का अप्राथमिक आरोपित अर्श अहमद को गुप्त सूचना के आधार पर विशेष छापेमारी अभियान चला कर सोमवार की रात गांव से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में कटिहार भेजा गया. थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि डकैती कांड में लाइनर सहित सात लोगों को आरोपित बनाया गया है. तीन आरोपित की गिरफ्तारी पहले हो चुकी है. चौथा आरोपित अर्श अहमद ग्राम सीहपुर थाना बलिया बेलौन को धारा 310 दो, 311 एनसीएस एवं 25-1- बी 26, 27, 35 आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर जेल भेजा गया. उक्त आरोपित द्वारा गोली फायर किया गया था. साथ ही इसके पास से लूटा हुआ एक जोड़ा चांदी का पायल बरामद किया गया है. उन्होंने बताया की अपराधी का मोबाइल बरामद होने पर व वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर मामले का उद्भेदन के साथ चार आरोपित को गिरफ्तार किया गया है. अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी भी जल्द कर ली जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version