तंबाकू का सेवन नहीं करने की ली गयी शपथ
पीएचसी प्रभारी डॉ श्रीप्रकाश के नेतृत्व स्वास्थ्य कर्मचारियों व पदाधिकारियाें ने तंबाकू सेवन नहीं करने को लेकर शपथ ली
कटिहार. विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर मनसाही पीएचसी में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता पीएचसी प्रभारी डॉ श्रीप्रकाश ने की. इस दौरान तंबाकू से लोगों को होने वाली परेशानियों व होने वाले नुकसान को लेकर विस्तार पूर्वक जानकारी दी. बताया गया कि तंबाकू निषेध के मामले में जिला को पूर्व में ही प्रमाण पत्र निर्गत हो चुका है. पीएचसी प्रभारी डॉ श्रीप्रकाश के नेतृत्व स्वास्थ्य कर्मचारियों व पदाधिकारियाें ने तंबाकू सेवन नहीं करने को लेकर शपथ ली. उन्होंने बताया कि तंबाकू सेवन से गंभीर बीमारी की संभावना बढ़ जाती है. इसके सेवन से कैंसर की बीमारी होने की संभावना अधिक रहती है. इससे दूर रहने को लेकर सभी स्वास्थ्य कर्मचारियों को हिदायत दी. उन्होंने बताया कि इसके सेवन से एक व्यक्ति नहीं अपितु पूरे परिवार को भुगतना पड़ता है. तंबाकू सेवन से दांत खराब के साथ लोगों की सौदर्यता पर बट्टा लग जाता है. तंबाकू सेवन करते पकड़े जाने की स्थिति में दो सौ रुपये जुर्माना भरने को लेकर जानकारी से अवगत कराया गया. इस मौके पर बीएचएम अनवर आलम, लेखापाल अनिमेश कुमार, राजीव रमण, मेडिकल ऑफिसर मनीष कुमार सहित अन्य कर्मचारी व पदाधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है