Katihar news : बाइक की ठोकर से वृद्ध महिला व बाइक सवार जख्मी

जिले के गेड़ाबाड़ी-फलका सड़क मार्ग के नहर पुल के समीप हुई दुर्घटना

By Prabhat Khabar News Desk | December 11, 2024 10:57 PM
an image

कटिहार. जिले के गेड़ाबाड़ी-फलका सड़क मार्ग के नहर पुल के समीप मजदूरी करने जा रही एक वृद्ध महिला को बाइक सवार ने ठोकर मार दी. जिससे महिला मजदूर और बाइक सवार दोनों जख्मी हो गये. दोनों घायलों को आसपास के ग्रामीणों व फलका प्रशासन के सहयोग से फलका प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. वृद्ध मजदूर महिला की गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. हालत काफी नाजुक बतायी जा रही है. वृद्ध महिला की पहचान मुखिया देवी उम्र 55 वर्ष पति बौकू ठाकुर बेचूटोला फलका निवासी के रूप में हुई है. दूसरी तरफ बाइक चालक रंजन कुमार सिंह को भी इलाज के लिए फलका प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. चिकित्सकों ने बताया कि रंजन कुमार सिंह खतरे से बाहर है. बाइक चालक की पहचान रंजन कुमार सिंह उम्र 32 वर्ष पिता जैविछ सिंह रेहपुरा, थाना कुसेंसर जिला दरभंगा बताया गया. मौके पर फालका पुलिस जांच में जुट गयी है. चिकित्सक का कहना है कि मजदूर महिला गंभीर रूप से घायल है. बेहतर इलाज के लिए उसे हायर सेंटर रेफर किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version