बड़ी दुर्गा मंदिर व काली मंदिर में पूजा कर की नये साल की शुरूआत
बड़ी दुर्गा मंदिर व काली मंदिर में पूजा कर की नये साल की शुरूआत
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/01/file_2025-01-01T14-47-47-1024x771.jpeg)
कटिहार नववर्ष को लेकर हर तरफ उमंग का माहौल रहा. हर कोई अपने- अपने अंदाज में नव वर्ष को सेलिब्रेट किया. नव वर्ष की शुरुआत हर कोई इस अंदाज से कर रहा था कि पूरा साल यह लम्हा यादगार के रूप में रह जाय. बेरुखी ने ठंड लोगों को जरूर परेशान किया. बड़ी संख्या में लोग सबसे पहले सुबह स्नान कर मंदिर पहुंचे. लोगों ने भगवान को प्रसाद चढ़ाते हुए उनका आशीर्वाद प्राप्त किया. साथ ही यह कामना की की वर्ष 2025 उनके लिए मंगलमय हो. मंदिरों में भीड़ इतनी ज्यादा रही कि लोग कतारबढ होकर मंदिर में प्रवेश करने का अपनी बारी का इंतजार करते रहे. शहर के बड़ी दुर्गा मंदिर, काली मंदिर तथा शिव मंदिर में लोगों की सुबह भारी भीड़ रही. खेत में तो कोई सरपट मैदान में तो कोई घर के छत पर तो कोई खेल के पार्क में पिकनिक मना कर पूरे उत्साह के साथ नव वर्ष को सेलिब्रेट किया. कहीं केक काटे गए तो कहीं नाचते गाते अपने अंदाज में नए साल को मनाया. शहर के मिरचाईबाड़ी करगील चौक स्थित पार्क में भी बच्चो की भीड़ रही. छोटे-छोटे बच्चे पार्क में लगे झूले का भरपूर आनंद उठाते नजर आये. जबकि युवा और युवती अपनी सेल्फी लेने में मशगूल दिखाई पड़े. हर कोई इस लम्हे को अपने मोबाइल के कैमरे में कैद कर लेना चाहता था. सुबह से लेकर शाम तक पार्क में लोग पहुंचते रहे. मौसम के बेरुखी ठंड ने लोगो के नववर्ष की उमंग पर अपना प्रभाव नहीं डाल सका. कहीं युवा साथी अपने संग साथियों के साथ पार्क में पहुंचकर भरपूर आनंद उठाया तो दूसरी तरफ पूरा परिवार एक साथ मिलकर पहुंचकर इस लम्हें को यादगार के रूप में संजोया. इसके अलावा शहर के गली मोहल्ले में भी नववर्ष को लेकर युवाओं ने काफी तैयारी कर रखी थी. अपने मोहल्ले को बैलून और झालर से सजाया था. कहीं पर 31 दिसंबर रात्रि 12:00 केक काटकर न्यू ईयर का स्वागत किया तो कहीं पर शुक्रवार की सुबह केक काटकर नए साल को सेलिब्रेट किया. हर कोई नए साल 2025 के आगमन के उमंग में डूबा रहा. एक दूसरे से हाथ मिला कर गले लग हर कोई एक दूसरे को नए साल की बधाई दी. जबकि रात 12:00 बजे से ही मोबाइल पर एसएमएस, व्हाट्सएप मैसेंजर के जरिए नए साल की बधाई के संदेश आने भी शुरू हो गया था. 31 दिसंबर की बीती रात नए साल के आगमन का सेलिब्रेट करते हुए 12 बजते ही जमकर आतिशबाजी भी की गयी. कुल मिलाकर नए साल में प्रवेश करते हुए हर उम्र के लोगों ने अपने-अपने अंदाज में नववर्ष को बड़े ही उत्साह के साथ मनाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है