Katihar news : अग्निवीर भर्ती रैली : छठे दिन 550 अभ्यर्थियों में 294 को मिली सफलता

आज अग्निवीर टीडीएन पद के लिए 12 जिले के अभ्यर्थियों की होगी फिजिकल टेस्ट

By Prabhat Khabar News Desk | November 30, 2024 10:42 PM
an image

कटिहार. शहर के सिरसा आर्मी कैंप स्थित गढ़वाल ग्राउंड में अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीर आर्मी भर्ती रैली के छठे दिन शनिवार को अग्निवीर ऑफिस असिस्टेंट, एसकेटी व अग्निवीर पद के लिए कटिहार एआरओ अंर्तगत 12 जिले के अभ्यार्थियों ने फिजिकल टेस्ट में हिस्सा लिया. कटिहार एआरओ अंतर्गत 12 जिला यथा कटिहार, अररिया, मुंगेर, बांका, खगड़िया, भागलपुर, मधेपुरा, पूर्णिया, सुपौल, सहरसा व किशनगंज, बेगूसराय जिले के अभ्यर्थियों ने फिजिकल टेस्ट में हिस्सा लिया. अभ्यर्थियों ने निर्धारित अवधि में 1.6 किलोमीटर का दौड़ लगाया. इस भर्ती प्रक्रिया में कुल 723 में से करीब 550 अभ्यर्थियों ने दौड़ में शामिल होने के लिए रिपोर्ट किया. इसमें से 294 ने दौड़ में सफलता हासिल किया. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रैली में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को ग्राउंड में प्रवेश कराया गया. उसके बाद योग्य एवं पात्र अभ्यर्थियों को फिजिकल टेस्ट में शामिल कराया गया. अग्निवीर भर्ती को लेकर जारी दिशानिर्देश एवं पात्रता के आधार पर सभी अभ्यर्थियों की जांच की गयी. उसके बाद ही फिजिकल टेस्ट के लिए चयनित किया गया. इस पूरी भर्ती प्रक्रिया के संचालन के दौरान कटिहार जिला प्रशासन, जिला पुलिस प्रशासन, नगर निगम कटिहार एवं स्थानीय एजेंसियों की तरफ से लगातार सहयोग किया जा रहा है. जिसके चलते सेना बहाली को संचालित एवं व्यवस्थित करने में काफी मदद मिल रही है. रैली स्थल पर किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए फायर ब्रिगेड तथा पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. सुरक्षा के कड़े इंतजामों के बीच सेना की टीम निरंतर रैली स्थल पर काम कर रही है. शांतिपूर्ण तरीके से निर्धारित प्रक्रिया के तहत अग्निवीर भर्ती रैली चल रही है. अग्निवीर भर्ती रैली शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो. इसके लिए जिला पदाधिकारी व पुलिस अधीक्षक की ओर से व्यापक व्यवस्था की गयी है.

आज 12 जिलों के अभ्यर्थी बहाली में होंगे शामिल

जानकारी के मुताबिक रविवार को अग्निवीर टीडीएन आठवीं व टीडीएन दसवीं पद के लिए कटिहार एआरओ अंतर्गत 12 जिला यथा कटिहार, अररिया, मुंगेर, बांका, खगड़िया, भागलपुर, मधेपुरा, पुर्णिया, सुपौल, सहरसा व किशनगंज, बेगूसराय जिले के अभ्यर्थी फिजिकल टेस्ट में हिस्सा लेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version