इंटर परीक्षा 2025: दस जनवरी से शुरू होगी इंटर की प्रायोगिक परीक्षा

इंटर परीक्षा 2025: दस जनवरी से शुरू होगी इंटर की प्रायोगिक परीक्षा

By Prabhat Khabar News Desk | December 28, 2024 6:45 PM

– नौ जनवरी तक डाउनलोड कर सकते हैं छात्र और छात्राएं एडमिट कार्ड प्रतिनिधि, कटिहार पहली फरवरी से होने वाली इंटर की परीक्षा को कदाचार मुक्त व शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष ने जिला पदाधिकारी को इंटर परीक्षा संचालन को लेकर विस्तृत दिशानिर्देश भेजा है. समिति की ओर से जारी दिशा निर्देश के आलोक में जिला प्रशासन ने तैयारी शुरू की है. इस बीच बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2025 में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं के प्रायोगिक परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिया है. संबंधित छात्र-छात्राएं आगामी नौ जनवरी 2025 तक समिति की निर्धारित वेबसाइट से अपना प्रवेश अपलोड कर सकते है. समिति की ऑफिशियल वेबसाइट पर प्रवेश पत्र नौ जनवरी तक अपलोड रहेगा. यहां से प्रवेश पत्र विद्यालय प्रधान यूजर आईडी और पासवर्ड का उपयोग कर डाउनलोड करेंगे. उल्लेखनीय है कि इंटर के प्रायोगिक विषयों की परीक्षा 10 जनवरी से शुरू होगी. यह प्रायोगिक परीक्षा 20 जनवरी तक चलेगी. समिति की ओर से कहा गया है कि यह प्रवेश पत्र केवल उन परीक्षार्थियों के लिए मान्य होगा, जो सेंटअप परीक्षा में शामिल हुए थे और उत्तीर्ण हुए थे. अनुत्तीर्ण परीक्षार्थियों को किसी भी परिस्थिति में प्रवेश पत्र नहीं निर्गत किया जायेगा. साथ ही समिति की ओर से यह भी कहा गया है कि किसी तरह की परेशानी होने पर समिति के हेल्पलाइन नंबर 0612-2230039 पर संपर्क किया जा सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version