गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की हुई जांच
प्रखंड मुख्यालय स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हसनगंज में शुक्रवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत गर्भवती महिलाओं की एएनसी जांच की गयी.
हसनगंज . प्रखंड मुख्यालय स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हसनगंज में शुक्रवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत गर्भवती महिलाओं की एएनसी जांच की गयी. जांच शिविर में क्षेत्र से आयी प्रथम, द्वितीय, तिमाही गर्भवती महिला के खून, यूरिन, ब्लड प्रेशर, वजन, ऊंचाई आदि की जांच की गयी. साथ ही गर्भ में पल रहे शिशु की स्थिति को भी देखा गया. जांचों उपरांत डॉक्टरी परामर्श के साथ अल्पाहार भी दिया गया. गर्भवती महिलाओं को सभी प्रकार की जांच के पश्चात सुरक्षित प्रसव स्वास्थ्य केंद्र में ही कराने की सलाह दी गयी. शिशु मृत्यु दर में कमी को लेकर यह अभियान चलाया जा रहा है. खानपान के बारे में बताते हुए सभी गर्भवती महिलाओं को आयरन व कैल्शियम की टेबलेट दी गयी. पीएचसी काउंसलर रंजन कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षित अभियान के तहत दर्जनों गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य जांच की गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है