Katihar news : नीलगिरी छात्रावास के भोजन में कांच मिलने से छात्रों ने किया प्रदर्शन

हाजीपुर अवस्थित कटिहार इंजीनियरिंग कॉलेज के नीलगिरी छात्रावास के भोजन में कांच मिलने के बाद से छात्र आक्रोशित हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | December 17, 2024 10:05 PM
an image

कटिहार. हाजीपुर अवस्थित कटिहार इंजीनियरिंग कॉलेज के नीलगिरी छात्रावास के भोजन में कांच मिलने के बाद से छात्र आक्रोशित हैं. इस घटना को लेकर कॉलेज प्राचार्य के समक्ष हो हंगामा कर नियमित जांच की मांग की गयी थी. लेकिन इस दिशा में ठोस पहल नहीं उठाने के कारण छात्रों में आक्रोश के साथ भय का माहौल बना हुआ है. इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों ने इस घटना के बाद कॉलेज अधिकारियों और खाद्य सुरक्षा नियमों कों लेकर तत्काल कार्रवाई की मांग को लेकर व्यापक विरोध प्रदर्शन किया था. कई छात्रों ने दूषित भोजन खाने के बाद गंभीर उल्टी और बेचैनी की सूचना दी थी. भोजन में कांच मिलने के बाद छात्रावास के मेस में स्वच्छता और गुणवत्ता नियंत्रण उपायों के बारे में गंभीर चिंता जताई है. इस घटना के बाद छात्रों के एक बड़े समूह ने प्राचार्य के आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन किया और मामले की गहन जांच की मांग की. प्रदर्शनकारियों ने कॉलेज प्रशासन से मेस के भोजन का नियमित निरीक्षण करने का भी आग्रह किया. ताकि इस तरह की घटनाओं को बार-बार होने से रोका जा सके. इसके अलावा छात्रों ने भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (फसाई ) से हस्तक्षेप करने और छात्रावास के मेस का व्यापक निरीक्षण करने की अपील की है. उनका मानना है कि छात्रों को परोसे जाने वाले भोजन की सुरक्षा और गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए फसाई द्वारा कड़ी जांच आवश्यक है. बहरहाल कॉलेज के मीडिया प्रभारी डॉ अरविंद प्रसाद का कहना है कि यह घटना तीन दिन पूर्व की है. खाने में कांच के टुकड़े नहीं बल्कि मछली बनाने के लिए मिक्सर में मसाला पीसे जाने के दौरान मिक्सर का फाइबर टूट जाने की वजह से वह भी कारीगर द्वारा पीस दिया गया था. यह उनके जांच में सामने आया था. जिसके बाद खाना को बदल कर दूसरा खाना तैयार कर छात्रों के बीच बंटवाया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version