लड़कनियां टोला में जलजमाव की समस्या का करें निदान- तारकिशोर

लड़कनियां टोला में जलजमाव की समस्या का करें निदान- तारकिशोर

By Prabhat Khabar News Desk | January 3, 2025 6:18 PM
an image

कटिहार पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कटिहार नगर स्थित वार्ड संख्या 19 के लड़कनियां टोला का सहयोगियों के साथ भ्रमण किया. स्थानीय लोगों ने मोहल्ले में हो रहे जल जमाव की समस्या को बताया. पूर्व उपमुख्यमंत्री ने नगर निगम के सहायक एवं कनीय अभियंता को जल जमाव की स्थिति से छुटकारा दिलाने के लिए आवश्यक निर्देश दिया. उन्होंने इस क्षेत्र के नालों की तल से कचरा निकालने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने को कहा. साथ ही नगर आयुक्त को उसकी जानकारी दी एवं पुराने नालों को ऊंचा कर ढक्कन लगाने की आवश्यकता बतायी. लोगों ने मुहल्ले के जर्जर विद्युत पोल को बदलकर नये विद्युत पोल लगाने का आग्रह किया. पूर्व उपमुख्यमंत्री ने इस क्षेत्र के सहायक एवं कनीय अभियंता को बुलाकर विद्युत पोल बदलने तथा कवर विद्युत तार लगने के बावजूद नंगे तार से दिए जा रहे विद्युत कनेक्शन से हटाकर कवर तार के जंक्शन से जोड़ने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि निर्माणाधीन स्टॉर्म वॉटर ड्रेनेज सिस्टम का प्रथम फेज का निर्माण कार्य पूर्ण होने पर ड्राइवर टोला, लाल कोठी एवं लड़कनिया टोला को जल जमाव से स्थाई तौर पर मुक्ति मिल जायेगी. प्रथम फेज का निर्माण कार्य अब अंतिम चरण में है. इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता वीरेंद्र यादव, बब्बन झा, मंडल अध्यक्ष राजेश शर्मा, गोपाल गुप्ता, मनोज सरकार, निगम पार्षद प्रमोद महतो, राजू भगत, प्रदीप कर्मकार, बैजू गुप्ता, प्रदीप गुप्ता, बड़ी संख्या में इस क्षेत्र के नागरिक उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version