Katihar news : माॅक ड्रिल कर विद्यार्थियों को दी गयी अग्नि सुरक्षा की जानकारी

गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल, मुजवरटाल में अग्नि सुरक्षा जन जागरूकता के लिए शनिवार को मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 7, 2024 10:54 PM
an image

मनिहारी. गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल, मुजवरटाल में अग्नि सुरक्षा जन जागरूकता के लिए शनिवार को मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया. अनुमंडल अग्निशमालय मनिहारी की ओर से आयोजन किया गया. इसमें आग से बचने और आग लगने के बाद किये जाने वाले सुरक्षा उपायों पर बच्चों को एवं शिक्षकों को पूरी जानकारी दी गयी. अग्नि सिपाही राजेश कुमार, मुकेश यादव, अरविंद यादव ने बच्चों से आग और उसके निरोधात्मक उपायों पर विविध प्रश्न पूछे. उन्होंने बताया कि ऑक्सीजन को बंद कर देने से आग तुरंत बुझ जायेगी. इसके लिए उन्होंने सूती कपड़े को पानी में भींगाकर जलते हुए सिलेंडर पर डालने की प्रक्रिया बतायी. अन्य अगलगी की घटना को लेकर सुरक्षात्मक उपाय के बारे में बताया. बच्चों ने बड़ी उत्सुकता से अग्निशमन के उपायों को सीखा. मौके पर क्षेत्रीय निदेशक हिमांशु कुमार वर्मा, शिक्षक संजीत कुमार, आनंद शुक्ला, आकांक्षा कुमारी, खुशी पोद्दार, राखी कुमारी, नीलिमा कुमारी, निकिता कुमारी, रिंकी कुमारी, गार्ड सुरेश यादव आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version