एसएच 98 सड़क निर्माण कार्य की शिकायत एसडीओ से

एसएच 98 सड़क निर्माण कार्य की शिकायत एसडीओ से

By Prabhat Khabar News Desk | December 23, 2024 6:33 PM
an image

प्रतिनिधि, बलिया बेलौन सालमारी के स्थानीय ग्रामीणों ने बारसोई एसडीओ दीक्षित श्तवेतम को आवेदन देकर एसएच 98 सड़क निर्माण में अनियमितता की शिकायत करते हुए आवेदन देकर जांच की मांग की है. एसडीओ को दिये आवेदन में ग्रामीणों ने बताया है कि कटिहार बलरामपुर तक टू लेन सड़क निर्माण कार्य एजेंसी द्वारा सालमारी आंबेडकर चौक से लेकर सोहरागाछी चौमुहानी रास्ते तक निर्माण कार्य गलत तरीके से किया जा रहा है. आंबेडकर चौक से सोहरागाछी की तरफ बढ़ने पर सड़क दक्षिण दिशा की ओर आवासीय सहित घनी आबादी वाले क्षेत्र की तरफ निर्माण किया जा रहा है. जहां खाते की जमीन से सटा कर निर्माण किया जा रहा है. उक्त सड़क निर्माण अगर बिहार सरकार की पर्याप्त जमीनों के बीचों-बीच निर्माण किये जाने पर स्थानीय लोगों को कोई शिकायत नहीं रहेगी. वर्तमान में सड़क निर्माण निर्धारित स्थल पर नियम संगत नहीं किया जा रहा है. दक्षिण दिशा में सड़क के खाते की जमीन पर बिजली पोल गाड़ दी गयी है. जबकि बिहार सरकार की अपनी भूमि उपलब्ध है. सड़क के उत्तरी दिशा में जो पहले से पोल गड़ा हुआ है. उसको यथावत छोड़ दिया गया है. जबकि उस पोल को भी सड़क से हटाकर गाड़ना था. पर सभी नियमों को ताक पर रख सड़क निर्माण एजेंसी एवं बिजली विभाग द्वारा आमलोगों का खयाल नहीं रखा गया है. अगर ऐसा नहीं किया जाता है तो इस स्थिति में सड़क बनने के बाद दक्षिण दिशा के खाताधारकों को कठिनाई सहित संभावित दुर्घटनाओं की आशंका के साथ-साथ आवासीय घरों को ज्यादा क्षति पहुंचने की संभावनाओं से भी इंकार नहीं किया जा सकता है. स्थलीय जांच करते हुए इस समस्या का उचित समाधान करने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version