Katihar news : सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत, दूसरा गंभीर रूप से जख्मी

पोठिया थाना क्षेत्र के एनएच 31 डूमर ऑयल इंडिया पंप स्टेशन नौ के समीप सोमवार देर शाम बाइक-ऑटो की टक्कर हो गयी

By Prabhat Khabar News Desk | December 17, 2024 10:01 PM
an image

समेली. पोठिया थाना क्षेत्र के एनएच 31 डूमर ऑयल इंडिया पंप स्टेशन नौ के समीप सोमवार देर शाम बाइक-ऑटो की टक्कर में एक युवक की मौत हो गयी. जबकि दूसरा गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जख्मी को इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है. पूर्णिया जिले के पकड़िया, रुपौली निवासी नीरज मंडल 30 वर्ष पिता मनोज मंडल बाइक से पवई गांव अपने ससुराल से वापस अपने घर पकड़िया जा रहा था. जबकि हितेश कुमार पिता गणेशी मंडल भी इसी बाइक पर सवार था. एनएच 31 डूमर ऑयल इंडिया के समीप केला लोड ऑटो से आमने-सामने टक्कर हो गयी. दुर्घटना में नीरज मंडल की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि हितेश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया. मौके पर डूमर मुखिया मनीष ठाकुर, स्थानीय ग्रामीणों और पोठिया थाना के अपर थाना अध्यक्ष अरविंद शर्मा सदल बल की मदद से घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र समेली लाया गया. जहां डॉ शिवनारायण शर्मा ने प्राथमिक इलाज कर बेहतर चिकित्सा के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया. मृतक का शव का कागजी प्रक्रिया पूरी होने के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल कटिहार भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version