पांच की जगह चार किलो राशन देने का भड़के लाभुक-

जनवितरण प्रणाली दुकानदार अखिलेश कुमार की मनमानी और गरीबों को राशन एक किलो कम देने के साथ फिंगर लेने मामले को लेकर शनिवार को लाभुकों ने जमकर हंगामा किया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 15, 2024 12:34 AM

बरारी.प्रखंड के मोहनाचांदपुर पंचायत के जनवितरण प्रणाली दुकानदार अखिलेश कुमार की मनमानी और गरीबों को राशन एक किलो कम देने के साथ फिंगर लेने मामले को लेकर शनिवार को लाभुकों ने जमकर हंगामा किया. पूर्व वार्ड सदस्य सह लाभुक इलियाश, मुकेश रजक, सज्जाद, अख्तर, कारी खातुन, सकीला खातुन, बुलबुल खातुन, सलीम, हलीजा खातुन, घुघिया खातुन सहित दर्जनों लाभुकों ने डीलर द्वारा सभी लाभुकों का फिंगर लेकर पांच की जगह चार किलो राशन देने का आरोप लगाया है. जिसका विरोध करने पर केश में फंसाने की धमकी डीलर द्वारा दिये जाने का आरोप लगाया है. ग्रामीणों ने कहा कि प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को शिकायत करने पर डीलर की मदद करने लगते है. जबकि डीलर चार किलो से अधिक राशन देने को तैयार नहीं है. क्या हम गरीबों को कोई देखने वाला नहीं है. राशन लाभुकों ने डीएम से जांच कर कार्रवाई करने की अपील की है. ताकि गरीबों को मिलने वाला पांच किलो राशन मिल सकें. इसमें कटौती बर्दास्त नहीं किया जायेगा. जबकि डीलर अखिलेश कुमार से बात करने पर कहा कि जो भी आरोप राशन लाभुकों ने लगाया है वह पूरी तरह से बेबुनियाद है. वहीं प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी आदर्श कुमार अमन ने कहा कि मामले की जांच कर कार्रवाई होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version