बदमाश ने युवक को मारा चाकू, गिरफ्तार
नवादा न्यूज : शहर के वार्ड संख्या सात का मामला, आरोपित को पुलिस ने भेजा जेल
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/04/kaimur-landmark-1-1024x683.jpg)
नवादा न्यूज : शहर के वार्ड संख्या सात का मामला, आरोपित को पुलिस ने भेजा जेल
भभुआ सदर.
बुधवार की सुबह शहर के वार्ड सात स्थित डॉ झाजी की गली में रंगदारी में रुपये नहीं देने पर एक बदमाश ने युवक के पेट में चाकू मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. इस मामले में पुलिस ने आरोपित बदमाश को पकड़ लिया और एफआइआर दर्ज करने के बाद पुलिस ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. चाकू मारने से जख्मी युवक अखलासपुर गांव निवासी एकराम अली का बेटा शाहिद अली है. युवक को चाकू मारने में धराया बदमाश वार्ड संख्या सात निवासी नारद तिवारी का बेटा विशु तिवारी है. मामले में घायल शाहिद अली ने एफआइआर दर्ज करायी है. इसमें बताया है कि वह बुधवार सुबह ब्लॉक वाले रास्ते से झाजी के क्लिनिक में स्थित अपनी दुकान पर जा रहा था. वह पुराने व्यापार मंडल के समीप पहुचा, तो उसी दौरान वहां मौजूद आरोपित विशु तिवारी ने उससे दो हजार रुपये की मांग की. उसने जब रुपये देने से इंकार किया और पहले से ही उसपर एक हजार रुपये बकाया होने की बात कही, तो बदमाश ने जान से मार देने की धमकी दी. इसके बाद आरोपित ने अपनी कमर से चाकू निकालकर उसके बाएं तरफ पेट में चला दिया. चाकू पेट में लगने से वह गिर पड़ा.उसने दुबारा वार किया, तो उसने हाथ से पकड़ लिया. इतने में वहां काफी लोगों की भीड़ जुट गयी. उसे बचाने में मो अली नामक एक युवक की अंगुली भी जख्मी हो गयी. इसके बाद चाकू मारकर भाग रहे आरोपित को लोगों ने पकड़ लिया और सूचना पर पहुंची पुलिस को सौंप दिया गया. मामले में थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार ने एफआइआर दर्ज कर आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है