दरवाजे पर स्कॉर्पियो की चोरी

दरवाजे पर स्कॉर्पियो की चोरी

By Prabhat Khabar News Desk | April 30, 2024 7:59 PM

भभुआ सदर. शहर में इनदिनों वाहन चोरों का आतंक हद से ज्यादा बढ़ा हुआ है. शातिर चोर बाइक के साथ अब चारपहिया भी उड़ाने से गुरेज नहीं कर रहे हैं. सोमवार की देर रात शातिर चोर शहर के वार्ड दो हवाई अड्डा नहर के समीप एक मकान के बाहर खड़ी एक स्कॉर्पियो उड़ा ले गये. पता चला है कि वार्ड दो हवाई अड्डा के समीप के रहनेवाले घनश्याम सिंह उर्फ पप्पू सिंह रोज की तरह ही सोमवार को भी अपने घर के आगे स्कॉर्पियो खड़ी कर सोने चले गये थे. इसी दौरान सोमवार की देर रात दरवाजे पर खड़ी स्कॉर्पियो को चोर चुरा ले गये. स्कॉर्पियो के मालिक जब अगले दिन सोकर उठे, तो दरवाजे पर खड़ी स्कॉर्पियो गायब थी. उन्होंने काफी खोजबीन की. लेकिन, स्कॉर्पियो का पता नहीं चला है. थककर पीड़ित वाहन स्वामी ने मामले की जानकारी सदर थाने को दी है. थानाध्यक्ष मुकेश कुमार स्कॉर्पियो चोरी के मामले की गहनता से जांच में जुटे हैं. = आठ अप्रैल को भी हुई थी स्कॉर्पियो की चोरी इसके पूर्व पिछले आठ अप्रैल को भी शहर की वार्ड संख्या तीन बिजली कॉलोनी के सामने और घर के बाहर खड़ी स्कॉर्पियो की चोरी हो चुकी है. इस मामले में वार्ड संख्या तीन निवासी मनोज कुमार ने सदर थाने में आवेदन देकर बताया था कि उसकी पत्नी पुष्पा देवी के नाम से स्कॉर्पियो गाड़ी है, जो आठ अप्रैल की रात दरवाजे पर खड़ी थी. देर रात साढ़े 12 बजे तक उसकी स्कॉर्पियो दरवाजे पर खड़ी थी. लेकिन, दूसरे दिन सुबह जगने के बाद देखा, तो दरवाजे पर खड़ी स्कॉर्पियो गायब थी. उसने अपने स्तर से काफी खोजबीन की, लेकिन चोरी गये वाहन का कहीं पता नहीं चला. इस मामले में पीड़ित ने पुलिस से जांच कर कार्रवाई करने की गुहार लगायी थी. लेकिन, अबतक उसकी चोरी गयी स्कॉर्पियो का पता नहीं चला है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version