रिफाइन लदा टैंकर पलटा, ग्रामीणों ने मचायी लूट
दुर्गावती थाने के डिड़खिली बाजार के पास जीटी रोड के किनारे एक होटल के पास रविवार को एक रिफाइन तेल लदा टैंकर पलट गया
कर्मनाशा. दुर्गावती थाने के डिड़खिली बाजार के पास जीटी रोड के किनारे एक होटल के पास रविवार को एक रिफाइन तेल लदा टैंकर पलट गया. इससे जमीन पर तेल बहने लगा. इसकी सूचना मिलते ही काफी संख्या में ग्रामीण जुट गये व लोटा, तसला, गैलन तथा बर्तन में तेल भर-भरकर भागने लगे. सूचना पाकर दुर्गावती पुलिस मौके पर पहुंच गयी. लेकिन, इसके पहले ही काफी मात्रा में तेल ग्रामीण लेकर भाग चुके थे. टैंकर हावड़ा से रिफाइन लोडकर हरियाणा जा रहा था. डिड़खिली बाजार के पास बैक करने के दौरान गड्ढे व दलदल में फंस कर टैंकर पलट गया.