वर्दी के लिए जुनून, शहर से गांव तक सड़कों पर दौड़ लगा रहीं लड़कियां

च ही किसी ने कहा है कि अगर कुछ करने का जुनून हो तो उसे कोई बाधा नहीं रोक सकती, केवल प्रयास करने की जरूरत होती है..कुछ ऐसा ही चरितार्थ करती शहर से लेकर गांव तक सिपाही भर्ती में रिटेन परीक्षा निकालने के बाद नौकरी में जाने के लिए देखने को मिल रहा है

By Prabhat Khabar News Desk | December 23, 2024 8:51 PM
an image

भभुआ नगर. सच ही किसी ने कहा है कि अगर कुछ करने का जुनून हो तो उसे कोई बाधा नहीं रोक सकती, केवल प्रयास करने की जरूरत होती है..कुछ ऐसा ही चरितार्थ करती शहर से लेकर गांव तक सिपाही भर्ती में रिटेन परीक्षा निकालने के बाद नौकरी में जाने के लिए देखने को मिल रहा है. लड़कियों पर वर्दी का जुनून इस तरह से है कि वह ठंड व घने कुहासे के बीच सुबह पांच बजे ही घर छोड़ दे रही हैं, स्टेडियम हो या खेल मैदान या सड़क हो सरपट दौड़ लगा रही हैं. दरअसल, बिहार पुलिस के लिए लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है. लिखित परीक्षा के परिणाम घोषित होने के बाद परीक्षा में सफल लड़कियां दिन-रात फिजिकल की परीक्षा को पास करने के लिए सरपट दौड़ से लेकर गोला फेंक व हाई जंप आदि की तैयारी कर रही है, ताकि फिजिकल परीक्षा में हर हाल में सफलता मिले. = लड़कों से अधिक लड़कियों पर इन दिनों देखा जा रहा वर्दी का जुनून लड़कों से ज्यादा लड़कियों पर इन दिनों वर्दी पहनने का जुनून देखा जा रहा है. इसका जीता जागता उदाहरण शहर में सुबह के समय स्टेडियम व हवाई अड्डा खेल मैदान में देखा जा सकता है. इस बार खास बात यह देखने को मिल रहा है कि लड़कों से काफी अधिक संख्या में लड़कियां फिजिकल की तैयारी में जुटी है. सुबह तीन से चार घंटे पसीना बहाने के बाद शाम को भी दौड़ लग रही है. = ट्रेनर करा रहे हैं फिजिकल की तैयारी जगजीवन स्टेडियम में मॉर्निंग वाॅक करने आने वाले लोग जिले की लड़कियों में इस तरह के उत्साह को देखकर फूले नहीं समा रहे हैं. मॉर्निंग वॉक करने वाले अधिवक्ता अखिलेश्वर नाथ दुबे, चंद्रशेखर सिंह, रवि अग्रवाल ने कहा कि हम लोगों के समय में एक-दो लड़कियां भी पहले स्टेडियम में नहीं आती थी. लेकिन, अब तो लड़कों से ज्यादा लड़कियों की संख्या देखी जा रही है. फिजिकल में कही छंठ ना जायें इसके लिए प्रशिक्षित ट्रेनर द्वारा सरपट दौड़ लगा रही लड़कियों की तैयारी करायी जा रही हैं. दौड़ के बाद गोला फेंक व हाई जंप के बाद खेल मैदान में घंटों व्यायाम करते भी लड़कियां देखी जा रही हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version