कैमूर का सौरभ अब उड़ायेगा सेना का लड़ाकू विमान

जिले के चैनपुर प्रखंड के महुला गांव निवासी सतीश कुमार सिंह के पुत्र सौरभ कुमार सिंह ने सेना में फ्लाइंग ऑफिसर बनकर पूरे कैमूर का नाम रौशन किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 15, 2024 8:37 PM
an image

भभुआ नगर. जिले के चैनपुर प्रखंड के महुला गांव निवासी सतीश कुमार सिंह के पुत्र सौरभ कुमार सिंह ने सेना में फ्लाइंग ऑफिसर बनकर पूरे कैमूर का नाम रौशन किया है. सौरभ फ्लाइंग ऑफिसर बन अब सेना का लड़ाकू विमान उड़ायेगा. फ्लाइंग ऑफिसर बने सौरभ के पिता सतीश कुमार सिंह रेलवे में मुख्य स्टेशन मास्टर के पद पर छत्तीसगढ़ में तैनात हैं. सौरभ की पढ़ाई अंबिकापुर के सैनिक स्कूल से हुआ. सौरभ को बचपन से ही सेना में जाने का शौक था. इंटर पास होने के बाद सौरभ ने एनडीए, यूपीएससी की परीक्षा में पूरे देश में 145 रेंक प्राप्त किया था. 145 रैंक लाने के बाद सौरभ का चयन हैदराबाद में हुआ. इधर, शनिवार को वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह द्वारा पासिंग आउट परेड में सौरभ को बैज लगाकर सम्मानित किया गया. सौरभ ने बताया उनकी पढ़ाई में मां किरन सिंह का महत्वपूर्ण योगदान रहा. सौरभ के ऑफिसर बनने पर पूरे गांव में खुशी की लहर है. उनके रिश्तेदार संजय सिंह, अखिलेश सिंह, टुन्ना सिंह, रविरंजन सिंह, शशिरंजन सिंह, मंगल सिंह ने बधाई दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version