मंडलकारा के समीप अनियंत्रित सीएनजी ऑटो पेड़ से टकराया, चार घायल

भभुआ-मोहनिया सड़क पर मंडलकारा के समीप सोमवार सुबह फिर तेज रफ्तार एक सीएनजी ऑटो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराया. हादसे में जैतपुर इंजीनियरिंग कॉलेज के दो कर्मियों सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये

By Prabhat Khabar News Desk | December 23, 2024 8:45 PM
an image

भभुआ सदर. प्रशासन की अनदेखी से भभुआ-मोहनिया सड़क पर मौत बनकर दौड़ रहे सीएनजी ऑटो की रफ्तार पर लगाम नहीं लग पा रही है. भभुआ-मोहनिया सड़क पर मंडलकारा के समीप सोमवार सुबह फिर तेज रफ्तार एक सीएनजी ऑटो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराया. हादसे में जैतपुर इंजीनियरिंग कॉलेज के दो कर्मियों सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये, जिन्हें डायल 112 की पुलिस द्वारा सदर अस्पताल लाये जाने के बाद दो युवकों की स्थिति गंभीर होने पर उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया है. जबकि, हादसे में बुरी तरह से घायल और दहशत में आये एक युवक को मानसिक रोग इकाई में इलाज के लिए शिफ्ट किया है. जबकि, हादसे में घायल हुए चालक का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. सोमवार सुबह सीएनजी ऑटो की तेज रफ्तार के शिकार हुए लोगों में भभुआ शहर के वार्ड एक निवासी आशीष कुमार व विकास कुमार, बेतिया जिले के फुलवरिया गांव निवासी व इंजीनियरिंग कॉलेज जैतपुर के कर्मी राहुल रंजन और बिहारशरीफ के नयापुरा गांव निवासी राजू राम बताये जाते है. घायलों में जैतपुर इंजीनियरिंग कॉलेज के कर्मी राहुल रंजन और राजू राम को हायर सेंटर रेफर किया गया है. हादसे के संबंध में पता चला है कि सीएनजी ऑटो भभुआ रोड स्टेशन से यात्रियों को लेकर भभुआ आ रहा था. इसी दौरान परसिया स्थित मंडलकारा के समीप अचानक अनियंत्रित होकर ऑटो सड़क किनारे पेड़ से जा टकराया. इधर घटना की जानकारी पर डायल 112 की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल सभी लोगों को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. = तेज रफ्तार ऑटो अधिवक्ता, व्यवसायी सहित छात्र की ले चुका है जान गौरतलब है कि भभुआ-मोहनिया सड़क पर नियंत्रण से बाहर चल रहे सीएनजी ऑटो से इस साल भभुआ सिविल कोर्ट के एक अधिवक्ता, व्यवसायी सहित प्रतियोगी परीक्षा देकर अपने घर लौट रहे एक युवक की मौत हो चुकी है. 19 जनवरी को हादसे में अधिवक्ता अमरेंद्र पांडेय उर्फ टप्पू पांडेय और वार्ड 16 निवासी व्यवसायी परमेश्वर गुप्ता की मौत हो गयी थी. 30 नवंबर को सीएनजी ऑटो के अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराने से रेलवे की परीक्षा देकर लौट रहे छात्र सोहसा गांव निवासी लल्लू शंकर दुबे के 20 वर्षीय बेटे दिपांशु कुमार दुबे की मौत हो चुकी है. इसके अलावा इन दुर्घटनाओं में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो चुके हैं. = आये दिन हो रहीं सड़क दुर्घटनाएं, प्रशासन नहीं दे रहा ध्यान सीएनजी ऑटो के तेज रफ्तार में चलने से आये दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं, लेकिन प्रशासन इस गंभीर समस्या को लेकर चिंतित नही दिख रहा है. ऑटो चालक नंबर पकड़ने में तेज रफ्तार में ऑटो चला रहे है और उनके इस चक्कर में लोगों की जान जा रही है. सदर अस्पताल में सोमवार सुबह घटना की जानकारी पर जुटे लोगों का कहना था कि ऑटो चालक नंबर पकड़ने के फेर में लोगों को असमय मौत के मुंह में ले जा रहे है. उनका कहना था कि नंबर पकड़ने के फेर में ही चालक ऑटो रफ्तार में चला रहे है, जिसके चलते भभुआ मोहनिया मुख्य सड़क पर आये दिन लोग हादसे का शिकार बन रहे हैं, जिसे लेकर जिला प्रशासन द्वारा इनके रफ्तार पर लगाम कसने की सख्त जरूरत है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version