क्रिकेट लीग में कंबाइंड इलेवन ने जूनियर कैमूर सीए को हराया

जिला जूनियर क्रिकेट लीग में अंडर-14 का मैच जगजीवन स्टेडियम भभुआ में जूनियर कैमूर सीए और कंबाइंड इलेवन क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया. इसमें कंबाइंड इलेवन सीसी ने रोमांचक मुकाबले में कैमूर सीए को नौ रन से हरा दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 29, 2024 8:57 PM
an image

भभुआ सदर. जिला जूनियर क्रिकेट लीग में अंडर-14 का मैच जगजीवन स्टेडियम भभुआ में जूनियर कैमूर सीए और कंबाइंड इलेवन क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया. इसमें कंबाइंड इलेवन सीसी ने रोमांचक मुकाबले में कैमूर सीए को नौ रन से हरा दिया. कंबाइंड इलेवन सीसी ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी कंबाइंड इलेवन सीसी की टीम 20 ओवर में सभी विकेट खोकर 117 रन बनायी. इसमें आदर्श ने 33, प्रियांशु शर्मा ने 16, नंदन ने 14, विक्रांत ने 11 तथा आजाद ने 10 रनों की पारी खेली. गेंदबाजी में जूनियर कैमूर सीए की ओर से अभिमन्यु ने 3, आयुष ने 2 तथा प्रिंस, आदर्श, विनीत आयान व विक्की ने 1-1 विकेट प्राप्त किया. जवाब में 118 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए कैमूर क्रिकेट एकेडमी की पूरी टीम ने 17.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 108 रन ही बना सकी. कैमूर सीए की ओर से कृष्ण ने 16 तथा पुनीत और रिशू ने 10-10 रन बनाये. कंबाइंड इलेवन की ओर से आजाद ने 3, आदर्श व प्रांजल ने 2-2 तथा रिशी व विक्रांत ने 1-1 विकेट प्राप्त किया. आजाद को उनके शानदार गेंदबाजी के लिए मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया. मैच में अंपायरिंग सौरव कुमार व अंशु आर्या ने तथा स्कोरिंग आहान ने किया. मैच के दौरान संघ के सचिव अजय कुमार सिंह, पूर्व खिलाड़ी गोल्डन अली, वरीय खिलाड़ी अर्जुन चौबे, अजय सिंह सहित खिलाड़ियों के अभिभावक मौजूद रहे. उधर, एमपी कॉलेज स्टेडियम मोहनिया में खेला जाने वाला जूनियर जिला क्रिकेट लीग का मैच बारिश के कारण स्थगित कर दिया गया. आज सोमवार को विजन क्रिकेट क्लब बनाम कैमूर सीए का मैच जगजीवन स्टेडियम भभुआ और रायल सीसी व आरबीएस सीसी का मैच एमपी काॅलेज स्टेडियम मोहनिया में होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version