चौरी पैक्स के सदस्यों ने डीसीओ को सौंपा इस्तीफा

चांद प्रखंड की चौरी पैक्स प्रबंधकारिणी समिति के सात सदस्यों ने शुक्रवार को जिला सहकारिता पदाधिकारी को अपना इस्तीफा सौंपा है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 13, 2024 8:59 PM
an image

भभुआ शहर. चांद प्रखंड की चौरी पैक्स प्रबंधकारिणी समिति के सात सदस्यों ने शुक्रवार को जिला सहकारिता पदाधिकारी को अपना इस्तीफा सौंपा है. इस्तीफा सौंपने के बाद प्रबंधकारिणी समिति को भंग करने व संचालन के लिए प्रशासक नियुक्त करने की मांग की है. चौरी पैक्स चुनाव में अध्यक्ष पद के दावेदार दूसरे नंबर पर रहे महेंद सिंह के साथ सभी सात सदस्यों ने जिला सहकारिता पदाधिकारी शशिकांत शशि से मिलकर अपने इस्तीफा पत्र के साथ मिले सर्टिफिकेट को भी सौंप दिया है. इस्तीफा देने वालों में अजय कुमार सिंह, अशोक सिंह, त्रिपुरारी कुमार सिंह, एकादशी ठाकुर, प्रीति देवी, गायत्री देवी व सुनीता देवी शामिल है. सदस्यों ने दिये गये इस्तीफा पत्र में आरोप लगाया है कि नवनिर्वाचित अध्यक्ष द्वारा गैर प्रजातांत्रिक व सहकारिता सिद्धांत के विरुद्ध कार्य करने से क्षुब्ध होकर हम सभी एक साथ इस्तीफा दे रहे हैं, जहां नवनिर्वाचित अध्यक्ष पर जबरन सभा रजिस्टर पर हस्ताक्षर कराने व खुद ही सारे निर्णय लेने का दबाव बना रहे थे. इससे हम सभी सदस्य परेशान होकर अपने सदस्य पद से इस्तीफा दे रहे हैं. साथ ही इस्तीफा देने आये सदस्यों ने डीसीओ से बिहार सहकारिता अधिनियम 1951 का हवाला देते हुए कहा कि बहुसंख्यक सदस्य की स्थिति से कार्यकारिणी के स्वत: भंग होने का प्रावधान है. इस संबंध में जिला सहकारिता पदाधिकारी शशिकांत शशि ने बताया चौरी पैक्स के सात नवनिर्वाचित सदस्यों ने अपना इस्तीफा सौंपा है. सभी सदस्यों ने नवनिर्वाचित पैक्स अध्यक्ष के खिलाफ कई गंभीर आरोप लगाये हैं, जिसकी जांच की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version