हाटा बाजार के दो अल्ट्रासाउंड सेंटरों के संचालकों पर केस दर्ज
अल्ट्रासाउंड सेंटरों के संचालकों पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र द्वारा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है
चैनपुर. प्रखंड क्षेत्र के हाटा बाजार में अवैध रूप से संचालित दो अल्ट्रासाउंड सेंटरों पर गुरुवार को अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के नेतृत्व में जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जिला स्वास्थ्य समिति, बीडीओ, सीओ व चिकित्सा पदाधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चैनपुर व पुलिस बल की उपस्थिति में छापेमारी की गयी थी. इस छापेमारी के दौरान अवैध रूप से संचालित दो अल्ट्रासाउंड सेंटरों को सील किया गया था. इन दोनों ही अल्ट्रासाउंड सेंटरों के संचालकों पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र द्वारा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. दिये आवेदन में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया है कि गुरुवार को हाटा बाजार स्थित डॉक्टर महताब आलम अल्ट्रासाउंड सेंटर व आजाद अल्ट्रासाउंड सेंटर पर छापेमारी की गयी थी. इन दोनों ही अल्ट्रासाउंड सेंटरों के संचालकों से दस्तावेज की मांग की गयी, तो उनके द्वारा कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया, जिसके बाद उन दोनों ही अल्ट्रासाउंड सेंटरों को सील कर दिया गया था. डॉक्टर महताब आलम अल्ट्रासाउंड सेंटर की संचालक नूरजहां बीवी व आजाद अल्ट्रासाउंड सेंटर के संचालक गुलाब साबिर के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. गौरतलब है कि प्रखंड क्षेत्र में एक दर्जन से भी अधिक निजी क्लीनिक व अल्ट्रासाउंड सेंटर अवैध रूप से संचालित हो रहे हैं. जैसे ही छापेमारी की सूचना मिलती है तो सभी क्लीनिक व अल्ट्रासाउंड सेंटर में उसके संचालक ताला लटका कर भाग खड़े होते हैं. इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया इस तरह की जांच लगातार की जायेगी, ताकि अवैध रूप से संचालित निजी क्लीनिक व अल्ट्रासाउंड सेंटरों के विरुद्ध कार्रवाई की जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है