2025 में बिहार में निकलेगी बंपर वैकेंसी, स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कितने लोगों को मिलेगा रोजगार

Jobs In Bihar: पटना के विकास भवन में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक की गई. जिसमें उन्होंने बताया कि नया साल 2025 स्वास्थ्य विभाग में नौकरी वाला वर्ष होगा. विभाग में बड़ी संख्या में वैकेंसी निकलेगी.

By Abhinandan Pandey | January 1, 2025 12:04 PM
an image

Jobs In Bihar: पटना के विकास भवन में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक की गई. जिसमें उन्होंने कहा कि नया साल 2025 स्वास्थ्य विभाग में नौकरी वाला वर्ष होगा. स्वास्थ्य विभाग में बड़ी संख्या में वैकेंसी निकलेंगी. नए साल में पीएमसीएच में बन रहे नए भवन के पहले फेज का उद्घाटन भी किया जाएगा. इसके साथ-साथ राज्य में 800 नए अस्पतालों का भी उद्घाटन होगा. नई स्वास्थ्य सुविधाओं को जनता तक पहुंचाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.

स्वास्थ्य सेवाओं को हर नागरिक तक पहुंचाना पहली प्राथमिकता

मंत्री मंगल पांडेय ने इस बैठक में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार, संचालित योजनाओं की प्रगति और भविष्य की प्राथमिकताओं पर गहन चर्चा की. समयबद्ध तरीके से लक्ष्यों को पूरा करने का निर्देश दिया और कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं को हर नागरिक तक सुगमता से पहुंचाना सरकार की पहली प्राथमिकता है.

सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर लगेंगे कैमरे

उन्होंने सर्वाइकल कैंसर टीकाकरण के लक्ष्य को समय पर पूरा करने का भी लक्ष्य निर्धारित किया. बिक्रम, मोहनिया और महेशकोट में ट्रामा सेंटर को बनाने की प्रक्रिया को जल्द पूरा करने पर भी जोर दिया. उन्होंने आगे कहा कि स्वास्थ्य केंद्रों की सुरक्षा के मानकों को बढ़ाने के लिए सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर बेहतर क्वालिटी के कैमरे लगाए जाएंगे.

Also Read: बिहार के दोनों उपमुख्यमंत्री रखे हैं राइफल, नीतीश सरकार की महिला मंत्री भी हैं हथियारों के शौकीन

इस समीक्षा बैठक में राज्य में चल रही स्वास्थ्य योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की गई. बैठक में अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत, सचिव संजय सिंह, कार्यपालक निदेशक सुहर्ष भगत, बीएमएसआईसीएल के प्रबंध निदेशक धर्मेंद्र कुमार, अपर सचिव आदित्य प्रकाश, परियोजना निदेशक प्रतिभा रानी, शशांक शेखर, अमिताभ सिंह आदि मौजूद थे.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Exit mobile version