गुम मोबाइल वापस मिलने पर लोगों के चेहरे खिले
जिले की पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत विभिन्न थाना क्षेत्र में पूर्व में खोये या फिर चोरी गए 34 मोबाइल को बरामद किया है.
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/04/JEHANABAD-landmark-1-1024x683.jpg)
जहानाबाद. जिले की पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत विभिन्न थाना क्षेत्र में पूर्व में खोये या फिर चोरी गए 34 मोबाइल को बरामद किया है. एसपी अरविंद प्रताप सिंह ने बुधवार को बरामद 34 मोबाइल के मोबाइलधारकों को जिनका मोबाइल पूर्व में गुम हो गया था, उन्हें सूचित कर सौंपा है. एसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी देते हुए कहा है कि विभिन्न थाना क्षेत्र में लोगों से मोबाइल गुम होने की मिली शिकायत के आधार पर पुलिस सनहा दर्ज कर मोबाइल बरामदगी की दिशा में तत्परता से गंभीर होकर कार्य किया और जिसका परिणाम सकारात्मक मिला. इसी कड़ी में डीआइओ की टीम द्वारा कठिन परिश्रम एवं मेहनत के बाद कई लोगों के ऑपरेशन मुस्कान के तहत चेहरे पर मुस्कान लौटी है. एसपी ने बेहतर कार्य करने वाले पुलिस पदाधिकारी का पीठ थपथपाते हुए बधाई दी है. काको मध्य विद्यालय में कार्यरत शिक्षिका निकिता कुमारी ने बताया कि उनका मोबाइल फरवरी माह में गुम हो गई थी, उन्हें उम्मीद नहीं थी कि उनका मोबाइल वापस लौटेगी. पुलिस के इस बेहतर कार्य की सराहना करते हुए धन्यवाद दी. कई लोगों ने बताया कि खोये मोबाइल उन्हें जैसे ही मिला कि उनके चेहरे पर मुस्कान लौट गई. मोबाइलधारकों ने बताया कि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि उनके मोबाइल अब उन्हें मिलेंगे. पुलिस द्वारा किये गये बेहतर प्रयास से वर्षों पूर्व गुम हुए मोबाइल मिलने पर पुलिस के कार्यों की सराहना करते हुए तहे दिल से आभार प्रकट किया है और कहा कि पुलिस निष्ठावान होकर इसी तरह से अपने कार्य के प्रति गंभीर रहे तो निश्चित तौर पर आम लोगों में विश्वास बढ़ेगी. एसपी ने आम लोगों को जागरुक करते हुए कहा है कि किसी अनजान व्यक्ति से बगैर पूरी जानकारी लिए हुए प्रलोभन में आकर मोबाइल नहीं खरीदे क्योंकि मोबाइल गुम होने के बाद मिले शिकायत के आधार पर खोये मोबाइल पर पुलिस की पैनी नजर रहती है और लोकेशन मिलते ही पुलिस मोबाइल प्रयोग करने वाले लोगों को पकड़कर बरामद करने की दिशा में विधि-सम्मत कार्रवाई करती है. एसपी ने बताया कि वर्ष 2023 में एसपी कार्यालय से 23 लोगों के खोये मोबाइल को बरामद कर उपभोक्ता तक पहुंचाया गया है. जबकि थाना स्तर से 23 मोबाइल को बरामद कर ऑपरेशन मुस्कान के तहत लोगों को मुहैया कराया गया है. जबकि वर्ष 2024 में जनवरी-फरवरी माह में थाना स्तर से आठ, अप्रैल में एसपी कार्यालय से 38, अगस्त महीने में एसपी कार्यालय से 35 एवं मई से दिसंबर तक थाना स्तर से 38 खोए मोबाइल पुलिस ने तत्परता से बरामद कर लोगों तक पहुंचाया है. एसपी ने यह भी बताया है कि ऑपरेशन मुस्कान के तहत अभी तक कुल 199 खोए मोबाइल को बरामद करने में सफलता हाथ लगी है, जो लगभग 40 लाख रुपए की लागत के हैं. एसपी ने कहा है कि लोग लोभ-लालच के चक्कर में सस्ते कीमत पर मोबाइल खरीद लेते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है