वृद्धजनों के बीच हाइजीन किट व उपहार का किया गया वितरण

डीएम अलंकृता पांडेय के निर्देश पर नववर्ष के प्रथम दिवस पर जिले में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये, जिनमें सांस्थानिक देखभाल गृहों, केंद्रों का भ्रमण, निरीक्षण कार्यक्रम भी सम्मिलित है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 1, 2025 10:18 PM
an image

जहानाबाद नगर

. डीएम अलंकृता पांडेय के निर्देश पर नववर्ष के प्रथम दिवस पर जिले में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये, जिनमें सांस्थानिक देखभाल गृहों, केंद्रों का भ्रमण, निरीक्षण कार्यक्रम भी सम्मिलित है. इस कड़ी में समाज कल्याण विभाग अंतर्गत सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार के अटल वयो अभ्युदय योजना के तहत, शांतिनगर, मलहचक में अवस्थित वृद्धाश्रम में शिल्पी आनंद, वरीय उपसमाहर्ता सह जिला जनसंपर्क पदाधिकारी के द्वारा वृद्धजनों के बीच हाइजीन किट एवं उपहार का वितरण किया गया.

वृद्धा आश्रम में अद्यतन 17 वृद्धजन आवासित है. साथ ही बुनियाद केंद्र के सहयोग से जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग के द्वारा वृद्धजनों को फिजियोथैरेपी, नेत्र व कान जांच की सुविधा भी प्रदान की गयी. समाज कल्याण विभाग की उज्जवल दृष्टि योजना के तहत वृद्धाश्रम में आवासित आठ वृद्धजनों को नेत्र जांच के बाद निःशुल्क चश्मे का भी वितरण किया गया. विदित हो कि विगत वर्ष से संचालित इस वृद्धाश्रम का संचालन नियमों के अनुरूप हो इस के लिए डीएम के स्तर से निरंतर समीक्षा की जाती है, जिससे कि जिले के असहाय एवं परित्यक्त वृद्धजनों को आवासन, भोजन, मनोरंजन एवं स्वास्थ्य जैसी सुविधाओं से युक्त घर जैसे स्नेहपूर्ण वातावरण में रिहाइश दी जा सके. शिल्पी आनंद के द्वारा इस अवसर पर वृद्धजनों को नववर्ष की शुभकामनाएं दी गईं. वृद्धजनों की सुरक्षा, संरक्षण एवं देखभाल डीएम के प्राथमिकताओं में शामिल है तथा माता-पिता भरण पोषण एवं कल्याण अधिनियम के तहत वृद्धजनों को बेहतर सुविधा प्राप्त हो एवं शोषण के विरुद्ध उन्हें त्वरित संरक्षण मुहैया कराया जाये, इसके लिए डीएम के नेतृत्व में जिला प्रशासन पूर्णतः तत्पर है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version