Bihar: JDU विधायक ने सांसद पर लगाया पार्टी में दरार पैदा करने का आरोप, बोला तीखा हमला

Bihar: JDU विधायक गोपाल मंडल ने एक बार फिर से भागलपुर के सांसद अजय मंडल पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने सांसद पर पार्टी में टूट कराने का आरोप लगाया है.

By Prashant Tiwari | December 1, 2024 6:54 PM
an image

Bihar: JDU विधायक गोपाल मंडल हैं कि मानते नहीं. शनिवार को सार्वजनिक तौर पर जिले के सांसद पर आरोप लगाने के बाद आज एक बार फिर से उन्होंने पार्टी प्रदेश अध्यक्ष के सामने अपने ही पार्टी के सांसद पर निशाना साधा. इस दौरान उन्होंने जिले के एसपी पर भी आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी. गोपाल मंडल ने भरे सभा मे एसपी पूरण झा पर शराब पीने का आरोप लगाया. एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हम यहां के हीरो हैं. मैंने मुख्यमंत्री को पिछली बार बता दिया था कि मैं 25 हजार वोट से जीतूंगा और आज प्रदेश अध्यक्ष को बता देता हूं कि मैं इस बार 35 हजार वोट से जीतूंगा और मैं रिजल्ट पहले देता हूं. 

लालू जी की सरकार में कराई हत्या

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गोपाल मंडल ने कहा कि मैंने लालू जी की सरकार के दौरान जेल में बंद कैदी की सीढ़ी के जरिए निकाल कर हत्या करवाई थी. उनके ही समय में नवगछिया के बनारसी लाल कॉलेज में सामूहिक दुष्कर्म हुआ था. मैं क्रांतिकारी सलाम इसलिए करता हूं क्योंकि मैं लड़ाका हूं, जुझारू हूं, लड़ने वाला आदमी हूं.

पैसा लेकर काम करते हैं अधिकारी

गोपाल मंडल ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष उमेश बाबू कहेंगे कि सरकार के विरोध में बोलता है. अभी थानेदार और ब्लॉक नहीं सुधरा है ब्लॉक में सीधे रुपया लिया जाता है. रुपया मिलता है तो ठीक है नहीं तो अधिकारी आवेदन खारिज कर देता है. थानेदार के यहां कोई कपार फाड़ के केस करने जाता है तो उसका प्राइवेट अस्पताल में इलाज करवा देता है और फिर आरोपी को बुलाकर पैसा लेकर के 107 का केस कर देता है. मारने वाला आदमी कहता है अबकी बार गर्दन काट देंगे इसको कौन सुधरेगा. 

सांसद पार्टी में दरार पैदा न करें

वहीं उन्होंने अपने ही पार्टी से सांसद अजय मंडल पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वह पार्टी में दरार पैदा नहीं करें. आप चुनाव जीत गए या जीता दिए. पिछली बार एक लाख वोट से जिताए थे. इस बार 40 हजार वोट से जिताए है. आपको इसलिए चुनाव नहीं जीताएं है कि आप लोगों को क्षत-विक्षत कर दें. अरे गोपाल मंडल को कोई खंडन कर सकता है. हम जरासंध है. कितनों को अलग करोगे फिर जुट ही जाएंगे. अरे काम को लोग पसंद करता है. भले अजय मंडल किसी को दर्शन न दें किसी का फोन नहीं उठाएं लेकिन हमारा लोकप्रिय सांसद है. काम आए या न आए आलाकमान ने ठोक दिया तो गोपाल मंडल ने जीत करवा दिया. 

इसे भी पढ़ें: CM नीतीश के इन फैसलों ने बदल दी महिलाओं की तकदीर, विपक्ष भी करता हैं तारीफ

Next Article

Exit mobile version