मधेपुरा: लालपुर में टूटा नहर का बांध, 40 एकड़ में लगी फसल हुई बर्बाद
लोकसभा चुनाव का परिणाम सामने आने के बाद जदयू की भूमिका अब एनडीए की बनने वाली सरकार में अहम रहेगी. वहीं जदयू की भूमिका को देखते हुए राजद नेता तेजस्वी यादव ने अपनी ओर से तीन शर्तों को सामने रखा है और कहा कि बिहार अगर किंगमेकर की भूमिका में है तो इन तीन मांगों के साथ ही सरकार काे केंद्र में समर्थन देना चाहिए. जानिए जदयू ने तेजस्वी यादव को किस तरह घेरा और विपक्ष पर पलटवार किया है.