चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने बुधवार को जन सुराज अभियान को पटना के वेटनरी ग्राउंड में राजनीतिक दल में परिवर्तित कर दिया. इस मौके पर ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा है कि चुनाव नजदीक आने पर बहुत सारी दुकानें सजायी जाती हैं. चुनाव के बाद प्रशांत किशोर की राजनीतिक दुकान पर ताला लग जायेगा. प्रशांत किशोर चुनाव प्रबंधन के पेशेवर ठेकेदार हैं और जहां से उन्हें ठेकेदारी मिलेगी, वहीं चले जायेंगे. 

Bihar politics : चुनाव के बाद जन सुराज पर लग जायेगा ताला, jdu का प्रशांत किशोर पर हमला 3

प्रदेश में तेजी से चल रहा बचाव कार्य 

मंत्री श्रवण कुमार ने यह बातें जदयू प्रदेश मुख्यालय में आयोजित जनसुनवाई के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहीं. इस दौरान भवन निर्माण मंत्री जयंत राज भी मौजूद रहे. राज्य में बाढ़ की समस्या पर मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार के परस्पर सहयोग से बिहार के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में तेज गति से राहत-बचाव कार्य चल रहा है.

ये भी पढ़ें : Muslims : बिहार के इन जिलों में रहते हैं सबसे अधिक मुसलमान, इनकी मर्जी के बिना नहीं बन पाता कोई सांसद-विधायक

बापू टावर से नयी पीढ़ी को मिलेगी प्रेरणा : जयंत राज

इस दौरान मंत्री जयंत राज ने कहा कि बुधवार का दिन बिहार के लिए बेहद गौरवपूर्ण है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कर-कमलों से गांधी जयंती के खास मौके पर पटना में देश का सबसे आधुनिक बापू टावर का शुभारंभ हुआ है. इसके माध्यम से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जीवनी और उनके विचारों से आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा मिलेगी. पत्रकारों द्वारा स्मार्ट मीटर पर पूछे गये सवाल पर जयंत राज ने कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है.

ये भी पढ़ें : दुर्गा पूजा पंडाल में दिखेगी अयोध्या के राम मंदिर की झलक, 1960 से सज रहा मां का दरबार