दुर्घटना में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत
सोनो झाझा मुख्य सड़क पर हुई थी घटना
सोनो (जमुई). बीते शुक्रवार को सोनो झाझा मुख्य सड़क पर पैनवाज़न के समीप बाइक दुर्घटना में घायल युवक प्रखंड क्षेत्र के कसरौटी निवासी देवेंद्र कुमार (26) की मृत्यु इलाज के दौरान हो गयी. सामने से आते वाहन द्वारा चकमा देने के बाद उसकी बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गयी थी. दुर्घटना के बाद आधे घंटे तक वह जमीन पर पड़ा कराहता रहा. इस बीच घटनास्थल पर खड़े लोगों की भीड़ मोबाइल से वीडियो और फोटो लेने में लगे थे. दुर्घटना की सूचना पाकर जब पुलिस वहां पहुंची तब घायल को अस्पताल पहुंचाया गया. लेकिन स्थिति की गंभीरता को देखते हुए चिकित्सक प्राथमिक उपचार के बाद जमुई रेफर कर दिया था. सदर अस्पताल में इलाज के क्रम में घायल देवेंद्र की अंततः मृत्यु हो गई. उसके परिवार सदस्यों को इस बात का अफसोस है कि घटना स्थल पर खड़ी भीड़ यदि वीडियो बनाने के बजाय समय पर उसे अस्पताल पहुंचाती, तो शायद देवेंद्र की जान बच जाती.