पुण्यतिथि पर याद किये गये प्रधानाचार्य महेंद्र सिंह
जमुई. जिला मुख्यालय के दौलतपुर गांव में कुछ युवकों ने एक प्रेमी युगल की जमकर पिटाई कर दी. कुछ लोगों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. मामला सदर थाना क्षेत्र के दौलतपुर गांव का है, जहां पहाड़ी पर एक प्रेमी युगल एक दूसरे से बैठकर बात कर रहे थे. बताया जाता है कि प्रेमी सदर थाना क्षेत्र का रहने वाला है, जबकि प्रेमिका सदर थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली है. प्रेमी युगल को बैठकर बातें करते देख कुछ युवकों ने पहले प्रेमी के साथ गाली-गलौज की और फिर उसकी पिटाई की. प्रेमिका ने प्रेमी को बचाने की कोशिश की और युवकों से छोड़ देने की गुहार लगायी. युवकों ने उसके साथ भी मारपीट की. इस दौरान एक युवक इस पूरी घटना का वीडियो बनाता रहा, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है. हालांकि प्रभात खबर वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. लेकिन वीडियो में देखा जा सकता है कि पिटाई कर रहे युवकों ने प्रेमी से उसकी जाति पूछी और जाति सुनने के बाद उसके साथ और भी ज्यादा बेरहमी से पेश आये. बताया जा रहा है कि दोनों के बीच पिछले दो-तीन वर्षों से प्रेम संबंध था और वे अक्सर छिपकर मिलने आते थे. इस बार भी वे दौलतपुर की पहाड़ी पर मुलाकात कर रहे थे, तभी यह घटना हुई. हालांकि वीडियो तीन चार दिन पुराना बताया जा रहा है. वहीं घटना को लेकर किसी के भी द्वारा थाना में इसकी लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है