निकाली कलश शोभायात्रा, किया भूमि पूजन

श्रीश्री 108 लक्ष्मी नारायण महायज्ञ का हो रहा आयोजन

By Prabhat Khabar News Desk | December 15, 2024 12:26 AM

झाझा. प्रखंड क्षेत्र के धमना गांव में श्रीश्री 108 लक्ष्मी नारायण महायज्ञ को लेकर शनिवार को भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गयी. कलश शोभायात्रा के बाद भूमि पूजन का कार्यक्रम हुआ. मुख्य यजमान के रूप में धमना मुखिया प्रतीक शर्मा व उनकी पत्नी है. यज्ञ को लेकर जयदेव जी महाराज ने बताया कि अब तक दर्जनों यज्ञ करवा चुके हैं. इस क्षेत्र में भी यज्ञ हो रहा है. कलश शोभायात्रा में घोड़ा व मोटरवाहन आदि शामिल थे. उन्होंने बताया कि यज्ञ स्थल से शोभायात्रा निकलकर धमना काली मंदिर, काशी कुंड, सितुचक, मछिंदरा, केशवपुर, दादपुर, काबर चौक, लहानियाटांड़, छापा, धपरी आदि जगहों पर होते हुए पुनः यज्ञ स्थल पर पहुंची. मुखिया प्रतीक शर्मा ने बताया कि अब तक इस क्षेत्र में इस तरह के यज्ञ का आयोजन नहीं हुआ था. इस तरह के आयोजन से पूरे क्षेत्र में शांति बढ़ेगी व सामाजिक समरसता में भी बढ़ोतरी होगी. उन्होंने कहा कि इस तरह के यज्ञ के होने से न सिर्फ वातावरण भक्तिमय बनता है, बल्कि लोगों में श्रद्धा जगती है. मौके पर उपाध्यक्ष चंदन मंडल, जवाहर यादव, चंदन यादव, पिंटू रावत, पंकज शर्मा, मुकेश शाह, विनोद यादव के अलावा अन्य कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version