बरात जा रहे बाइक सवार को ट्रैक्टर ने रौंदा, दूल्हे के भाई समेत तीन युवकों की मौत
आक्रोशित लोगों ने घंटों किया जाम, पुलिस कर रही है मामले की जांच
जमुई. जमुई-सिकंदरा मुख्य मार्ग के डूण्डो मोड़ के समीप बरात जा रहे बाइक सवार तीन युवक को तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने कुचल दिया. इस दुर्घटना में बाइक सवार तीन युवकों की मौत हो गयी. इसमें दूल्हे का छोटा भाई भी है. मृतकों में दूल्हे का भाई सदर थाना क्षेत्र के आमीन गांव निवासी सुरेश चौधरी के दस वर्षीय पुत्र नीरज कुमार, सिकंदरा थाना क्षेत्र के जलय गांव निवासी उमेश चौधरी के पुत्र सुरेंद्र चौधरी तथा बेगूसराय जिले के आगापुर गांव निवासी रूपेश चौधरी है. बताया जाता है कि मृतक जलय गांव निवासी सुरेंद्र चौधरी दूल्हे का फुफेरा भाई है. जबकि रूपेश चौधरी दूल्हे के बहनोई का भाई है. बताया जाता है कि आमीन गांव निवासी सुरेश चौधरी के पुत्र सूरज कुमार की शादी सदर थाना क्षेत्र के हरला गांव में तय हुई थी. बीते शुक्रवार को शादी होनी थी. बरात देर शाम आमीन गांव से हरला के लिए निकली था. दूल्हे का छोटा भाई नीरज कुमार, फुफेरा भाई सुरेंद्र चौधरी व बहनोई का भाई रूपेश चौधरी बाइक पर सवार होकर हरला जा रहे थे. इसी दौरान जैसे ही वे डूण्डो मोड़ के समीप पहुंचे, तभी विपरीत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने कुचल दिया. इस दुर्घटना में नीरज कुमार और सुरेंद्र चौधरी की मौत मौके पर ही हो गयी. जबकि रूपेश चौधरी गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय लोगों की सहायता से इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सक द्वारा घायल की गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया. पटना ले जाने के दौरान रास्ते में ही रूपेश की मौत हो गयी. हालांकि दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों द्वारा उक्त ट्रैक्टर को पकड़ लिया गया और पुलिस के हवाले कर दिया.
आक्रोशित लोगों ने किया रोड जाम
सड़क दुर्घटना में तीन युवकों की मौत से आक्रोशित लोगों ने जमुई-सिकंदरा मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. आक्रोशित लोगों ने जिला प्रशासन से ट्रैक्टर मालिक और चालक पर कार्रवाई करने व मुआवजे की मांग की. घंटों जाम रहने के कारण सड़क के दोनों ओर बड़े-छोटे वाहनों का जमावड़ा लग गया. घटना की जानकारी मिलते ही सदर थानाध्यक्ष अरुण कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. शव को कब्जे में लेकर आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटाया. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.