एक ही रात दुकान व घर से नकदी समेत सामान की चोरी
बटिया थाना क्षेत्र अंतर्गत गंदर पंचायत के महुगांय में चोरों ने पहले दुकान उसके बाद घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया.
सोनो. बटिया थाना क्षेत्र अंतर्गत गंदर पंचायत के महुगांय में चोरों ने पहले दुकान उसके बाद घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया. बीते मंगलवार की देर रात्रि चोरों ने पहले महुगांय निवासी रामदेव मंडल की किराना दुकान के दरवाजा की कुंडी काटकर दुकान से लगभग 25 हजार रुपये के सामान के साथ ही गल्ले में रखा 20 हजार रुपये चुरा लिये. इसके बाद चोरों ने रामदेव मंडल के चचेरे भाई राजू मंडल के मुख्य द्वार का ताला काटकर घर में प्रवेश किया और अलमारी से जेवर, कपड़ा, बर्तन व नकदी सहित दो ढाई लाख रुपये के सामान की चोरी कर ली. गृहस्वामी परिवार सहित बाहर गये हुए थे तभी यह घटना हुई. रामदेव मंडल का आरोप है कि जब वह बटिया थाने में आवेदन देने गया तो चोरी हुए सामान के बिल की मांग करते हुए आवेदन को अस्वीकार कर दिया गया. अंततः उन्होंने एसपी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी.
लगातार हो रही चोरी से ग्रामीण चिंतित और भयभीत
सोनो. बटिया थाना क्षेत्र के कुछ इलाके में बीते कुछ दिनों से हो रही चोरी की कई घटनाओं ने लोगों की नींद उड़ा दी है. ग्रामीण चिंतित भी है और भयभीत भी है. दिन भर खेती के कार्य व अन्य कार्यों से थककर घर लौटे लोग अब रात में जगने के लिए मजबूर हो रहे है. कहीं ईंट की दीवार काटकर चोरी हो रही है तो कहीं कुंडी और ताला काटकर चोर घर में प्रवेश कर रहे है. सुरक्षा हेतु घरों में लगाए गए दरवाजे, ताला, दीवार सब कुछ इन चोरों के सामने फेल हो रहे है. लोग बटिया पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे है. चोरी की कई घटना के बाद भी एक चोरी का अभी तक उद्भेदन नहीं हो सका. ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस की रात्रि ग़श्ती सिर्फ एनएच पर घूमकर अपनी ड्यूटी की इतिश्री कर लेते है. ग्रामीण इलाके में पक्की सड़क होने के बाद भी पुलिस की रात्रि ग़श्ती ग्रामीण इलाके में नहीं जाती है. बीते मंगलवार की रात्रि महुगांय में जहां एक ही रात दो अलग अलग चोरी की घटना को अंजाम दिया गया वहीं बीते 30 नवंबर की रात्रि बटिया थाना क्षेत्र अंतर्गत ही महुगांय के पड़ोस के गांव इटवा कालीपहाड़ी में बबलू यादव के घर ईंट की दीवार में सेंधमारी कर नकदी, जेवर, बर्तन, चावल वगैरह लगभग सवा दो लाख के सामान की चोरी कर लिया था. समाजसेवी रंजीत यादव ग्रामीण सनोज मंडल व अन्य कई ग्रामीणों ने कहा कि बटिया पुलिस इस मामले में पूरी तरह निष्क्रिय है. पुलिस की उदासीनता के कारण ही चोरों का मनोबल बढ़ा है और चोरी की घटना में बढ़ोतरी हुई है.महुगांय में चोरी की घटना की जानकारी मिली है, लेकिन पीड़ित व्यक्ति का आवेदन थाने में नहीं लिया गया इसकी जानकारी मुझे नहीं थी. मैं मामले की जानकारी लेता हूं. परेशानी हो तो पीड़ित मेरे पास आ सकते हैं या पुनः बटिया थाना जाकर आवेदन दे सकते हैं. ग्रामीण क्षेत्र में गश्ती की व्यवस्था की जा रही है और चोरी को लेकर टेक्निकल सेल को एक्टिव किया गया है.
राजेश कुमार, एसडीपीओ, झाझाB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है