सड़क दुर्घटना में छात्र व बाइक चालक घायल
थाना क्षेत्र के झाझ -छुछुनरिया मुख्य सड़क पर छुछुनरिया गांव के समीप सोमवार को अनियंत्रित बाइक के धक्के से छात्र घायल हाे गया.
झाझा. थाना क्षेत्र के झाझ -छुछुनरिया मुख्य सड़क पर छुछुनरिया गांव के समीप सोमवार को अनियंत्रित बाइक के धक्के से छात्र घायल हाे गया. ग्रामीणों ने उसे रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया. घायल छात्र हरंजा गांव निवासी उदय मंडल का 10 वर्षीय पुत्र आकाश कुमार बताया जाता है. वह ब्राइट स्टार पब्लिक स्कूल से पढ़कर घर आ रहा था. उपस्थित चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर स्थिति नाजुक रहने पर बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया.बाइक चालक की पहचान सलगा-सबेजोर गांव निवासी मनोज यादव के रूप में हुई है. चिकित्सक ने दोनों घायलों को खतरे से बाहर बताया है.
ऑटो एवं बाइक की टक्कर में बाइक सवार घायल
चंद्रमंडीह. थाना क्षेत्र अंतर्गत बासुकीटांड-कर्णगढ़ मुख्य पथ पर पेट्रोल पंप के समीप ऑटो एवं बाइक के आमने-सामने की टक्कर में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल सुनील किस्कू चकाई थाना क्षेत्र के मनाकोला गांव का निवासी है. वह किसी आवश्यक कार्य से कर्णगढ़ गया था. वापस घर लौटने के क्रम में वह ऑटो की चपेट में आ गया. इधर, घटना के बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से घायल को इलाज के लिए चकाई ले जाया गया. वहीं ऑटो चालक दुर्घटनास्थल पर ऑटो को छोड़कर फरार हो गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है