एसएसबी ने ग्रामीणों को किया जागरूक
सशस्त्र सीमा बल की 16वीं बटालियन के ए समवाय परासी ने खैरा के सोखो गांव में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम का आयोजन किया.
खैरा. सशस्त्र सीमा बल की 16वीं बटालियन के ए समवाय परासी ने खैरा के सोखो गांव में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम का आयोजन किया. यह कार्यक्रम कमांडेंट मनीष कुमार के निर्देश पर सहायक कमांडेंट बालमुनी प्रकाश के नेतृत्व में आयोजित हुआ. कार्यक्रम के दौरान सहायक कमांडेंट बालमुनी प्रकाश ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों, विशेषकर बेटियों को शिक्षा प्रदान करना समाज और देश के विकास की कुंजी है. मौके पर सशस्त्र सीमा बल के जवानों समेत 120 से अधिक ग्रामीण मौजूद थे. बालमुनी प्रकाश ने बेटियों की शिक्षा और उनके अधिकारों को लेकर जागरूकता फैलाई. उन्होंने कहा कि बेटियों को पढ़ाना केवल परिवार का कर्तव्य नहीं, बल्कि समाज का नैतिक दायित्व भी है. सहायक कमांडेंट ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण इलाकों में शिक्षा के प्रति जागरूकता फैलाना और बेटियों को समान अवसर देने का संदेश देना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है