स्कूल में बच्चों ने पूर्व पीएम डॉ मनमोहन सिंह को दी श्रद्धांजलि
पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के निधन की खबर मिलते ही शुक्रवार को चकाई में विभिन्न राजनीतिक दलों के कार्यालयों, सरकारी कार्यालयों सहित सरकारी एवं निजी विद्यालयों में शोक सभा आयोजित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई.
चंद्रमंडीह. पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के निधन की खबर मिलते ही शुक्रवार को चकाई में विभिन्न राजनीतिक दलों के कार्यालयों, सरकारी कार्यालयों सहित सरकारी एवं निजी विद्यालयों में शोक सभा आयोजित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई. वहीं इस दौरान नवीन प्राथमिक विद्यालय रहिमा में चेतना सत्र के बाद उपस्थित बच्चों एवं शिक्षकों नें दो मिनट का मौन रखकर मृत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की. मौके पर विद्यालय के शिक्षक सुशील कुमार उपाध्याय एवं नौरंगी दास नें कहा कि प्रधानमंत्री के तौर पर दस वर्षो तक उनके द्वारा की गई देश की सेवा को हमेशा याद रखा जाएगा. उनके निधन से देश नें अपने एक अनमोल रत्न को हमेशा के लिए खो दिया है. मौके पर शिक्षक सुबोध कुमार हांसदा, थादियुस मरंडी सहित अन्य शिक्षक एवं बच्चे उपस्थित थे.
पूर्व पीएम के निधन पर शोकसभा
चकाई. पूर्व प्रधानमंत्री सह महान अर्थशास्त्री डॉ मनमोहन सिंह के निधन पर चकाई स्थित मां ललिता प्ले स्कूल में शोकसभा का आयोजन किया गया. प्राचार्य डॉ धर्मेंद्र सिन्हा ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह हमारे महान एवं काबिल प्रधानमंत्री थे. वे देश के बहुत बड़े अर्थशास्त्री थे. इसके अलावे वे पूर्व वित्त मंत्री, पूर्व वित्तीय सलाहकार, सहित गवर्नर के पद को भी शुशोभित कर चुके हैं. उन्होंने तत्कालीन मनरेगा योजना, राइट टू एजुकेशन, सूचना का अधिकार जैसे अनेक राष्ट्र हित चीजों के लिए कार्य किया. वे एक मृदुभाषी तथा सदा दूसरे को सम्मान देने वाले महान नेता थे. उनके निधन से देश को बहुत बड़ी क्षति हुई है जिसे पूरा नही किया जा सकता है. वहीं इस मौके पर उप प्राचार्य सीमा कुमारी, शिक्षिका मंजूषा मुर्मू, अंकिता कुमारी सहित सभी स्कूली बच्चों ने दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनकी आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की. इसके अलावे कांग्रेस नेता रामेश्वर यादव, मनोज उपाध्याय, ललन उपाध्याय, पांचू मियां, जुम्मन अंसारी, दिलीप बाजपेयी, भाजपा नेता शालीग्राम पांडेय, अमित दुबे, संजोग केशरी, राजबिहारी शुक्ला, पवन बरनवाल, लीलो साह, लोजपा नेता प्रसादी पासवान, राजद नेता श्याम सुंदर राय आदि ने भी उनके निधन पर शोक संवेदना व्यक्त किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है