लंगर का हुआ आयोजन

रेलवे स्टेशन चौक के बाहरी परिसर में मानव सेवा संघ के बैनर तले शनिवार को लंगर का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 4, 2025 7:33 PM
an image

झाझा. रेलवे स्टेशन चौक के बाहरी परिसर में मानव सेवा संघ के बैनर तले शनिवार को लंगर का आयोजन किया गया. लंगर में पका हुआ भोजन के रूप में खिचड़ी आदि की व्यवस्था की गयी. जानकारी देते सामाजिक कार्यकर्ता घनश्याम गुप्ता ने बताया कि प्रत्येक शनिवार को इस जगह पर गरीब, निरीह व जरूरतमंद लोगों के बीच लंगर का आयोजन किया जाता रहा है. मौके पूर्व कल्याण पदाधिकारी राजेश कुमार, तपन रंगीला, महेश मरांडी, अनूप पासवान, कृष्णा पासवान पर कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version