21.1 C
Ranchi
Monday, February 10, 2025 | 09:15 pm
21.1 C
Ranchi
HomeBiharJamuiसड़क दुर्घटना में बाल बाल बचे पूर्व मुखिया व उनके पुत्र

सड़क दुर्घटना में बाल बाल बचे पूर्व मुखिया व उनके पुत्र

- Advertisment -

लक्ष्मीपुर. काला पंचायत के पूर्व मुखिया ब्रह्मदेव मंडल तथा उनके पुत्र अंशु कुमार सड़क दुर्घटना में बाल बाल बचे. ब्रह्मदेव मंडल मंगलवार को अपने निजी कार से जमुई से अपने घर जिनहरा लौट रहे थे. कार में उनके साथ पुत्र अंशु कुमार और एक रिश्तेदार अक्षय कुमार बैठे थे. कार पूर्व मुखिया स्वयं चला रहे थे. इसी दौरान कार जब जमुई-लक्ष्मीपुर मुख्य मार्ग एनएच 333 पर मटिया मोहनपुर के समीप पहुंची. उसी समय विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने साइड लेने के दौरान कार में जोरदार टक्कर मार दी. इसमें मुखिया पुत्र अंशु व अक्षय घायल हो गये. घटना के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया. घटना के बाद ग्रामीणों के सहयोग से घायल को स्थानीय निजी क्लीनिक में प्राथमिक उपचार के बाद जमुई भेज दिया गया. घटना की सूचना के बाद स्थानीय थाना की पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गयी है.

बाइक से गिरकर महिला घायल

जमुई. जिले के सिकंदरा प्रखंड क्षेत्र स्थित मां नेतुला मंदिर से पूजा कर घर लौट रही एक महिला बाइक से गिरकर घायल हो गयी. स्थानीय लोगों की सहायता से घायल महिला को सदर अस्पताल लाया गया. घायल महिला सदर प्रखंड क्षेत्र के खड़सारी गांव निवासी रिंकू सिंह की पत्नी तेजी देवी है. रिंकू सिंह ने बताया कि मंगलवार को मैं अपनी पत्नी के साथ बाइक पर सवार होकर मां नेतुला मंदिर पूजा करने गया था. पूजा कर घर लौटने के दौरान सिकंदरा के समीप वह बाइक से गिर गयी और घायल हो गयी. सदर अस्पताल में इलाज के बाद चिकित्सक ने तेजी देवी की स्थिति खतरे से बाहर बतायी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

लक्ष्मीपुर. काला पंचायत के पूर्व मुखिया ब्रह्मदेव मंडल तथा उनके पुत्र अंशु कुमार सड़क दुर्घटना में बाल बाल बचे. ब्रह्मदेव मंडल मंगलवार को अपने निजी कार से जमुई से अपने घर जिनहरा लौट रहे थे. कार में उनके साथ पुत्र अंशु कुमार और एक रिश्तेदार अक्षय कुमार बैठे थे. कार पूर्व मुखिया स्वयं चला रहे थे. इसी दौरान कार जब जमुई-लक्ष्मीपुर मुख्य मार्ग एनएच 333 पर मटिया मोहनपुर के समीप पहुंची. उसी समय विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने साइड लेने के दौरान कार में जोरदार टक्कर मार दी. इसमें मुखिया पुत्र अंशु व अक्षय घायल हो गये. घटना के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया. घटना के बाद ग्रामीणों के सहयोग से घायल को स्थानीय निजी क्लीनिक में प्राथमिक उपचार के बाद जमुई भेज दिया गया. घटना की सूचना के बाद स्थानीय थाना की पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गयी है.

बाइक से गिरकर महिला घायल

जमुई. जिले के सिकंदरा प्रखंड क्षेत्र स्थित मां नेतुला मंदिर से पूजा कर घर लौट रही एक महिला बाइक से गिरकर घायल हो गयी. स्थानीय लोगों की सहायता से घायल महिला को सदर अस्पताल लाया गया. घायल महिला सदर प्रखंड क्षेत्र के खड़सारी गांव निवासी रिंकू सिंह की पत्नी तेजी देवी है. रिंकू सिंह ने बताया कि मंगलवार को मैं अपनी पत्नी के साथ बाइक पर सवार होकर मां नेतुला मंदिर पूजा करने गया था. पूजा कर घर लौटने के दौरान सिकंदरा के समीप वह बाइक से गिर गयी और घायल हो गयी. सदर अस्पताल में इलाज के बाद चिकित्सक ने तेजी देवी की स्थिति खतरे से बाहर बतायी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां.

- Advertisment -

अन्य खबरें

- Advertisment -
ऐप पर पढें