26.1 C
Ranchi
Monday, February 10, 2025 | 08:04 pm
26.1 C
Ranchi
HomeBiharJamuiडीएम ने जनता दरबार में सुनी लोगों की फरियाद

डीएम ने जनता दरबार में सुनी लोगों की फरियाद

- Advertisment -

जमुई. डीएम अभिलाषा शर्मा ने शुक्रवार को समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में जनता दरबार का आयोजन कर फरियादियों से मिलकर उनकी समस्याओं को सुना. इस दौरान कई मामलों का ऑन-द-स्पॉट निष्पादन भी किया और कुछ मामलों को इससे जुड़े विभाग को अग्रसारित कर विधि सम्मत कार्रवाई किए जाने का निर्देश दिया. जानकारी देते हुए सूचना ए्वं जनसंपर्क पदाधिकारी भानु प्रकाश ने बताया कि डीएम के द्वारा प्रत्येक शुक्रवार को अपने कार्यालय कक्ष में जनता दरबार आयोजित कर आमजनों की समस्याओं को सुना जाता है. जनता दरबार जन शिकायत, भूमि बंटबारे, अतिक्रमण, दाखिल-खारिज, पैक्स बूथ, रैयति भूमि का निबंधन, अनुग्रह भुगतान, खतियान, दखल-कब्ज़ा, जमीन की नापी, इंदिरा आवास योजना, विकलांग पेंशन, विवादित भूमि पर जबरन कार्य, चयन प्रक्रिया, जमाबंदी, सेवांत लाभ, स्वास्थ्य सेवाएं, सामाजिक सुरक्षा से लाभ, अनुज्ञप्ति रद्द, नियुक्ति, राशि-गबन, रास्ता अवरुद्ध, मारपीट, बासगीत पर्चा, पक्की नली-गली, बिजली चोरी, आंगनबाड़ी एवं अन्य मामले की सुनवाई किया जाता है. इस दौरान डीएम तमाम प्रकरणों को गंभीरता से लेते हुए इस पर यथोचित कार्रवाई किया जा रहा है. डीएम अभिलाषा ने कहा कि जनता को कठिनाइयों से उबारना ही हमारा मुख्य मकसद है. सरकार की हितकारी योजनाओं का लाभ नामित वर्गों को मिले इसके लिए कारगर कदम उठाए जा रहे हैं. जनता इन योजनाओं का लाभ उठाएं और सरकार की सोच को साकार करने में सहयोग दें. उन्होंने कहा कि योजनाओं को गति देने में शिथिलता और अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जायेगी. इसके लिए अधिकारियों को निष्ठा के साथ काम करने का निर्देश दिया गया. मौके पर अपर समाहर्त्ता सुभाषचंद्र मंडल , उप विकास आयुक्त सुमित कुमार समेत कई विभागीय पदाधिकारी उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

जमुई. डीएम अभिलाषा शर्मा ने शुक्रवार को समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में जनता दरबार का आयोजन कर फरियादियों से मिलकर उनकी समस्याओं को सुना. इस दौरान कई मामलों का ऑन-द-स्पॉट निष्पादन भी किया और कुछ मामलों को इससे जुड़े विभाग को अग्रसारित कर विधि सम्मत कार्रवाई किए जाने का निर्देश दिया. जानकारी देते हुए सूचना ए्वं जनसंपर्क पदाधिकारी भानु प्रकाश ने बताया कि डीएम के द्वारा प्रत्येक शुक्रवार को अपने कार्यालय कक्ष में जनता दरबार आयोजित कर आमजनों की समस्याओं को सुना जाता है. जनता दरबार जन शिकायत, भूमि बंटबारे, अतिक्रमण, दाखिल-खारिज, पैक्स बूथ, रैयति भूमि का निबंधन, अनुग्रह भुगतान, खतियान, दखल-कब्ज़ा, जमीन की नापी, इंदिरा आवास योजना, विकलांग पेंशन, विवादित भूमि पर जबरन कार्य, चयन प्रक्रिया, जमाबंदी, सेवांत लाभ, स्वास्थ्य सेवाएं, सामाजिक सुरक्षा से लाभ, अनुज्ञप्ति रद्द, नियुक्ति, राशि-गबन, रास्ता अवरुद्ध, मारपीट, बासगीत पर्चा, पक्की नली-गली, बिजली चोरी, आंगनबाड़ी एवं अन्य मामले की सुनवाई किया जाता है. इस दौरान डीएम तमाम प्रकरणों को गंभीरता से लेते हुए इस पर यथोचित कार्रवाई किया जा रहा है. डीएम अभिलाषा ने कहा कि जनता को कठिनाइयों से उबारना ही हमारा मुख्य मकसद है. सरकार की हितकारी योजनाओं का लाभ नामित वर्गों को मिले इसके लिए कारगर कदम उठाए जा रहे हैं. जनता इन योजनाओं का लाभ उठाएं और सरकार की सोच को साकार करने में सहयोग दें. उन्होंने कहा कि योजनाओं को गति देने में शिथिलता और अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जायेगी. इसके लिए अधिकारियों को निष्ठा के साथ काम करने का निर्देश दिया गया. मौके पर अपर समाहर्त्ता सुभाषचंद्र मंडल , उप विकास आयुक्त सुमित कुमार समेत कई विभागीय पदाधिकारी उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां.

- Advertisment -

अन्य खबरें

- Advertisment -
ऐप पर पढें