डीएम ने जरूरतमंदों के बीच बांटा कंबल
शीतलहर के बीच ठंड से लोगों को राहत पहुंचाने के लिए डीएम अभिलाषा शर्मा ने बीते गुरुवार देर रात जरूरतमंदों व गरीब निसहाय लोगों के बीच कंबल का वितरण किया.
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/01/file_2025-01-03T17-01-12-1024x768.jpeg)
जमुई. पीछले तीन-चार दिनो से चलरहे शीतलहर के बीच ठंड से लोगों को राहत पहुंचाने के लिए डीएम अभिलाषा शर्मा ने बीते गुरुवार देर रात जरूरतमंदों व गरीब निसहाय लोगों के बीच कंबल का वितरण किया तथा अधिकारियों को इसके लिए गंभीरता से काम करने के निर्देश भी दिए. उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारी समेत अन्य पदाधिकारियों के साथ बस स्टैंड, कचहरी चौक, मुसहरी टोला बिहारी समेत अन्य चौक चौराहों का निरीक्षण किया. इस दौरान मुसाफिरों, रिक्शा चालक व बुजुर्गों को कंबल वितरण किए. अत्यधिक ठंड व शीतलहर से होने वाली समस्याओं के मद्देनजर निराश्रित एवं असहाय तथा कमजोर वर्ग के असुरक्षित व्यक्तियों को राहत पहुंचाए जाने को अस्थाई रोडवेज बस स्टैंड परिसर में रैन बसेरे में सभी आवश्यक व्यवस्थाओं समेत साफ-सफाई व अलाव का प्रबंध कराये जाने के भी निर्देश दिए .
जनता दरबार में फरियादियों ने डीएम से लगायी गुहार
जमुई. जिलाधिकारी अभिलाषा शर्मा ने समाहरणालय परिसर स्थित संवाद कक्ष में शुक्रवार को जनता दरबार लगाया. मौके पर सुदूर क्षेत्र व दूर-दराज क्षेत्र से आए फरियादियों ने उनसे मिलकर अपनी समस्याओं को रखा. जिलाधिकारी ने आम लोगों की समस्याओं को गौर से सुना और मौके पर कई मामलों का ऑन द स्पॉट निष्पादन भी किया तथा कुछ मामलों को इससे जुड़े विभाग को अग्रसारित कर विधि सम्मत कार्रवाई किए जाने का निर्देश दिया. इसकी जानकारी देते हुए डीपीआरओ भानु प्रकाश ने कहा कि विदित हो कि जिलाधिकारी प्रत्येक शुक्रवार को जनता दरबार आयोजित कर लोगों की समस्याओं को सुनते हैं. जिलाधिकारी ने जनता दरबार में जन शिकायत से संबंधित सुनवाई के क्रम में भूमि बंटबारे, अतिक्रमण, दाखिल खारिज, भूमि बंटबारे, रैयति भूमि का निबंधन, अनुग्रह भुगतान, खतियान, दखल-कब्ज़ा, जमीन की नापी, इंदिरा आवास योजना , विकलांग पेंशन, विवादित भूमि पर जबरन कार्य, चयन प्रक्रिया, जमाबंदी, सेवान्त लाभ, सामाजिक सुरक्षा से लाभ, श्रम संसाधन से लाभ, स्वच्छता, अनुज्ञप्ति रद्द,अनुकम्पा नियुक्ति, राशि-गबन, रास्ता अवरुद्ध, मारपीट, बासगीत पर्चा, पक्की नली गली, आंगनबाड़ी, गैर मजरूआ एवं अन्य से संबंधित मामले आए. जिलाधिकारी ने तमाम प्रकरणों को गंभीरता से लिया और इस पर यथोचित कार्रवाई की. जिलाधिकारी ने इस अवसर पर कहा कि जनता को कठिनाइयों से उबारना ही उनका मुख्य मकसद है. सरकार की राज्य कल्याणकारी योजनाओं का लाभ कमजोर वर्गों को मिले इसके लिए कारगर कदम उठाए जा रहे हैं. जनता इन योजनाओं का लाभ उठाएं और सरकार की सोच को साकार करने में सहयोग दें. जिलाधिकारी ने कहा कि राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को गति देने में शिथिलता और अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी. इसके लिए अधिकारियों को निष्ठा के साथ काम करने का निर्देश दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है