विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों ने दिखायी रचनात्मक प्रतिभा

डीपीएस पब्लिक स्कूल अबगिला परिसर में मंगलवार को स्कूल परिसर में विज्ञान प्रदर्शनी सह फूड फेस्टिवल का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 31, 2024 9:33 PM
an image

अलीगंज. डीपीएस पब्लिक स्कूल अबगिला परिसर में मंगलवार को स्कूल परिसर में विज्ञान प्रदर्शनी सह फूड फेस्टिवल का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में स्कूल के बच्चों ने भाग लिया. विद्यालय के निदेशक सौरव कुमार ने बताया कि इस दौरान छात्र-छात्राओं के द्वारा वाटर अलार्म, जियोमैट्रिक पार्क, भूकंप मापक यंत्र, वाटर हार्वेस्टिंग, सोलर सप्लायर तथा विज्ञान, भूगोल, इंग्लिश, गणित से संबंधित स्टॉल लगाकर मॉडल का प्रदर्शन किया. फूड फेस्टिवल में बच्चों ने विभिन्न प्रकार के खाने का स्टॉल जैसे चाट, चाऊमीन, गोलगप्पा, पानी पुरी, चाय, कॉफी इत्यादि का स्टॉल लगाया गया था. उन्होंने कहा के इस आयोजन का उद्देश्य बच्चों के मनोबल को बढ़ाना तथा विज्ञान के प्रति उसमें रुचि जगाना है. अभिभावकों ने बच्चों के द्वारा लगाये स्टॉल की सराहना किया. अच्छे प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को विद्यालय की ओर से सम्मानित किया गया. मौके पर शिक्षक विपिन कुमार सिंह, राधेश्याम वर्मा, शब्बीर अली,गोपाल कुमार, मो अजीम, अमरकांत निराला, पूनम कुमारी, नेहा कुमारी, ममता कुमारी के अलावा सैकड़ों बच्चे और उनके अभिभावक उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version