सदर अस्पताल में लगा दलालों से सावधान रहने का बोर्ड

पंजीकरण काउंटर के समीप लगाया बोर्ड

By Prabhat Khabar News Desk | July 25, 2024 10:11 PM
an image

जमुई. सदर अस्पताल परिसर स्थित पंजीकरण काउंटर के समीप गुरुवार को अस्पताल प्रबंधन ने दलालों से सावधान रहने का बोर्ड लगाया है. बताते चलें कि प्रभात खबर ने सदर अस्पताल में महिला बिचौलियों का दबदबा रहने की खबर को प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की थी. खबर प्रकाशित होने के बाद अस्पताल प्रबंधन हरकत में आया और पंजीकरण काउंटर के समीप लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से दलालों से सावधान रहने का बोर्ड लगा दिया गया है. बोर्ड में बताया गया है कि सदर अस्पताल में इलाज की सभी सुविधाएं नि: शुल्क है. यदि कोई व्यक्ति या अस्पताल कर्मी किसी भी तरह से रुपये की मांग करता है तो इसकी सूचना अविलंब सिविल सर्जन डॉ कुमार महेंद्र प्रताप, उपाधीक्षक डॉ सैयद नौशाद अहमद, अस्पताल प्रबंधक रमेश कुमार पांडेय तथा डीपीएम पवन कुमार के मोबाइल नंबर पर दें. अब देखना लाजमी होगा कि अस्पताल प्रबंधन के इस बैनर बोर्ड से सदर अस्पताल परिसर से बिचौलियों का दबदबा खत्म हो पाता है या नहीं. इस संबंध में अस्पताल प्रबंधक रमेश कुमार पांडेय ने बताया कि सदर अस्पताल परिसर को बिचौलियों से मुक्त कराने को लेकर रणनीति तैयार की गयी है. जल्द ही बिचौलियों को चिन्हित कर कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने जिलेवासियों से भी अपील करते हुए कहा कि सदर अस्पताल की सभी सुविधाएं नि:शुल्क हैं. किसी भी तरह के बिचौलियों के बहकावे में न आयें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version