16.1 C
Ranchi
Tuesday, February 11, 2025 | 07:10 am
16.1 C
Ranchi
HomeBiharJamuiJamui News : बाल विवाह की रोकथाम को जागरूकता रथ रवाना

Jamui News : बाल विवाह की रोकथाम को जागरूकता रथ रवाना

- Advertisment -

जमुई. अक्षय तृतीया के अवसर पर जिले में कहीं भी बाल विवाह ना हो, इसे लेकर ग्राम नेहरू युवा ट्रस्ट एवं चाइल्ड हेल्पलाइन की टीम द्वारा संभावित जगहों पर कड़ी नजर रखी जा रही है. उक्त बातें बाल विवाह मुक्त अभियान को सफल बनाने हेतु एसडीओ सह बाल विवाह निषेध पदाधिकारी अभय कुमार तिवारी, ग्राम नेहरू युवा ट्रस्ट के पदाधिकारी ने जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखा कर रवाना करते हुए कही. एसडीओ अभय तिवारी ने कहा कि बाल विवाह कानूनी अपराध है. इस सामाजिक बुराई को मिटाने को लेकर एक-एक व्यक्ति को सजग होने की आवश्यकता है. बाल विवाह की रोकथाम को लेकर प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहा है. ग्राम नेहरू युवा ट्रस्ट के पदाधिकारी सुनील मिश्रा ने बताया कि बाल विवाह की रोकथाम को लेकर जिला स्थित मंदिर के पुजारी को भी जागरूक किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि आजकल मंदिर में विवाह करने काफी संख्या में लोग पहुंचते हैं. इसे देखते हुए मंदिर समिति के साथ-साथ पुजारियों को जागरूक किया गया है. हमारी संस्था के सदस्यों द्वारा भी इन धार्मिक स्थानों पर सशक्त निगरानी की जा रही है. साथ ही जागरूकता रथ के माध्यम से जन-जन तक बाल विवाह मुक्त अभियान का संदेश प्रचारित किया जा रहा है. बाल विवाह मुक्त अभियान में जिला प्रशासन के साथ-साथ चाइल्ड हेल्पलाइन के पदाधिकारी व सदस्य भी सहयोग कर रहे है. अक्षय तृतीया महाअभियान को सफल बनाने में ग्राम नेहरू युवा ट्रस्ट के सदस्य सुनील कुमार सिंह, अरबिंद सिंह, संतोष कुमार, संस्था कार्यकर्ता सरिता कुमारी, सावित्री सिंह, पूजा कुमारी सिंह, कुमुद कुमारी सहित चाइल्ड हेल्पलाइन के जिला समन्वयक बलराम कुमार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

जमुई. अक्षय तृतीया के अवसर पर जिले में कहीं भी बाल विवाह ना हो, इसे लेकर ग्राम नेहरू युवा ट्रस्ट एवं चाइल्ड हेल्पलाइन की टीम द्वारा संभावित जगहों पर कड़ी नजर रखी जा रही है. उक्त बातें बाल विवाह मुक्त अभियान को सफल बनाने हेतु एसडीओ सह बाल विवाह निषेध पदाधिकारी अभय कुमार तिवारी, ग्राम नेहरू युवा ट्रस्ट के पदाधिकारी ने जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखा कर रवाना करते हुए कही. एसडीओ अभय तिवारी ने कहा कि बाल विवाह कानूनी अपराध है. इस सामाजिक बुराई को मिटाने को लेकर एक-एक व्यक्ति को सजग होने की आवश्यकता है. बाल विवाह की रोकथाम को लेकर प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहा है. ग्राम नेहरू युवा ट्रस्ट के पदाधिकारी सुनील मिश्रा ने बताया कि बाल विवाह की रोकथाम को लेकर जिला स्थित मंदिर के पुजारी को भी जागरूक किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि आजकल मंदिर में विवाह करने काफी संख्या में लोग पहुंचते हैं. इसे देखते हुए मंदिर समिति के साथ-साथ पुजारियों को जागरूक किया गया है. हमारी संस्था के सदस्यों द्वारा भी इन धार्मिक स्थानों पर सशक्त निगरानी की जा रही है. साथ ही जागरूकता रथ के माध्यम से जन-जन तक बाल विवाह मुक्त अभियान का संदेश प्रचारित किया जा रहा है. बाल विवाह मुक्त अभियान में जिला प्रशासन के साथ-साथ चाइल्ड हेल्पलाइन के पदाधिकारी व सदस्य भी सहयोग कर रहे है. अक्षय तृतीया महाअभियान को सफल बनाने में ग्राम नेहरू युवा ट्रस्ट के सदस्य सुनील कुमार सिंह, अरबिंद सिंह, संतोष कुमार, संस्था कार्यकर्ता सरिता कुमारी, सावित्री सिंह, पूजा कुमारी सिंह, कुमुद कुमारी सहित चाइल्ड हेल्पलाइन के जिला समन्वयक बलराम कुमार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां.

- Advertisment -

अन्य खबरें

- Advertisment -
ऐप पर पढें